विद्यालय परिसर में अतिक्रमण से सुरक्षा पर खतरा

उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर उत्तर का मामला

By PRAPHULL BHARTI | January 13, 2026 7:20 PM

सीओ से की कार्रवाई की मांग

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर उत्तर के परिसर में अतिक्रमण का गंभीर मामला सामने आया है. अतिक्रमणकारियों ने विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है. इससे न केवल विद्यालय का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व शैक्षणिक गतिविधियों पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन कुमार मनोहर ने सीओ निरंजन कुमार मिश्रा को आवेदन देकर स्थिति से अवगत कराया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि विद्यालय की कुछ जमीन, विशेषकर सड़क किनारे की भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा कर लिया है. इसके कारण विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण का कार्य बाधित हो गया है. इससे परिसर की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि अतिक्रमणकारी धीरे-धीरे अपने कब्जे का दायरा बढ़ाते जा रहे हैं. इससे विद्यालय परिसर संकुचित होता जा रहा है. इसका सीधा असर छात्र-छात्राओं के खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों वार अन्य शैक्षणिक कार्यों पर पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है