डीएम ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
डीएम ने किया भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण
अररिया. जिलाधिकारी विनोद दूहन ने बुधवार को जिले के कुर्साकांटा व सिकटी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. कुर्साकांटा प्रखंड सभागार में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, आईएचएचएल, पीडीएस, आईसीडीएस, मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली, शिक्षा, राजस्व सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की गहन समीक्षा की. इस क्रम में जिलाधिकारी ने आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण पूर्ण कर चुके लाभुकों को शीघ्र तीसरे किस्त का भुगतान का निर्देश दिया. साथ ही आइएचएचएल योजना में चयनित लाभुकों की सूची में डुप्लीकेसी प्रविष्टि की गहन जांच का आदेश दिया. उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एफआरएस प्रणाली के माध्यम से शत-प्रतिशत टीएचआर वितरण सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया. अंचलाधिकारी को सभी सरकारी भूमि के म्यूटेशन को प्राथमिकता से निष्पादित करने, सरकारी स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन सहित सभी सरकारी परिसंपत्तियों का जमाबंदी दर्ज करने व लैंड बैंक निर्माण की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके उपरांत जिलाधिकारी सिकटी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. वहां जिलाधिकारी ने प्रखंड सभागार में सभी प्रखंडस्तरीय अधिकरियों के साथ बैठक करते हुए विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में प्रखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने आइएचएचएल अंतर्गत डुप्लीकेसी लाभुकों की जांच करने के निर्देश दिया. बैठक में डीपीएम जीविका को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत नये रोजगार के सृजन के अवसर तलाशने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय बना कर सीमावर्ती क्षेत्र में सतर्कता व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
