मतगणना की तैयारियों का डीएम ने किया निरीक्षण

मतगणना की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 2:28 PM

अररिया. अररिया लोकसभा सीट पर आम चुनाव बीते 07 मई को संपन्न हो चुका है. मतगणना के लिए आगामी 04 जून की तिथि निर्धारित है. बीते लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाना है. इसे लेकर बाजार समिति परिसर में जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में बनाये गये बज्रगृह में मतदान संपन्न होने के बाद प्रयुक्त सभी ईवीएम व वीवीपैट कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षित रखा गया है. बुधवार को जिलाधिकारी इनायत खान ने बाजार समिति परिसर में मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों के साथ-साथ बज्रगृह का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान ने मतगणना कक्ष के आंतरिक व बाह्य कक्ष के बैरिकेडिंग सहित सुरक्षा संबंधी अन्य इंतजाम को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये. वहीं ब्रजगृह की सुरक्षा पर नजर रखने के लिये लगायग गये सीसीटीवी कैमरा का भी जायजा लिया. इस क्रम में जिलाधिकारी ने विभिन्न पालियों में ब्रजगृह की सुरक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों के उपस्थिति संबंधित मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों से जरूरी पूछताछ की. मौके पर एसडीओ फारबिसगंज शैलजा पांडेय सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version