मंडल रेल प्रबंधक कटिहार ने जोगबनी स्टेशन का किया निरीक्षण

एनएफ रेलवे कटिहार मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) किरेंद्र नरह ने मंगलवार को जोगबनी रेलवे स्टेशन का दौरा किया.

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 30, 2025 8:41 PM

जोगबनी. एनएफ रेलवे कटिहार मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) किरेंद्र नरह ने मंगलवार को जोगबनी रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने रनिंग रूम के बाहरी परिसर में प्लांटेशन करने के साथ हीं स्टेशन परिसर में रखे इंजन के चारों ओर सौंदर्यीकरण करने व लाइट लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. वहीं इस दौरान जोगबनी स्टेशन पर रहे डॉरमेट्री के छह माह से बंद होने को लेकर पूछे गए सवाल साथ रहे अधिकारियों से इसे जल्द से जल्द चालू करवाने के निर्देश दिया, जिससे यात्रियों को असुविधा नहीं हो. वही स्टेशन रोड से बाहर निकलने पर गांधी चौक के पास जाम लगने को लेकर भी वे गंभीर दिखे. साथ ही उन्होंने जाम की समस्या का जल्द समाधान करने को कहा. वहीं इस मौके पर डीसीएम अनूप कुमार सिंह, एओएम बी बी कमान, डीईएनसी संदीप कुमार साहा, डीईएन अनिल कुमार कुशवाहा, पीएस डीएससी संदीप कुमार, सीजीएस अक्षय कुमार, प्रभारी स्टेशन प्रबंधक बिमल कुमार, गोरेलाल तिवारी, राधेश्याम कामती, आरपीएफ प्रभारी अनूप तिवारी, भोला शंकर तिवारी, सहित अन्य रेल प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है