धर्मगंज ने गरैया टीम को हराया
टी- 20 क्रिकेट मैच का किया उद्घाटन
सिकटी. प्रखंड के खोरागाछ पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित मोमिन टोला स्थित मध्य विद्यालय मोमिन टोला मैदान में बुधबार को टी- 20 लीग मैच का उदघाटन किया. मुख्य अतिथि सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, पढ़ाओ समाज ट्रस्ट निदेशक मुन्ना मुश्ताक, अतिथि उप प्रमुख लखीचंद प्रामाणिक व पूर्व प्रमुख कामरुज्जमा व मुखिया प्रतिनिधि शाहबुद्दीन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टी-20 क्रिकेट लीग का उदघा्टन किया. टी-20 क्रिकेट लीग के शुरुआती मैच में धर्मगंज क्रिकेट क्लब व गरैया की टीम शामिल हुई. टॉस जीतकर धर्मगंज की टीम ने बोलिंग का फैसला करते हुए गरेया की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. गरैया की टीम ने 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 88 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी धर्मगंज की टीम ने 11.1 ओवर में छह विकेट खोकर जीत हासिल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
