एसडीओ से वार्ता के बाद वकीलों का अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्यों के बहिष्कार का निर्णय स्थगित

फारबिसगंज अनुमंडल न्यायालय के बार व एडवोकेट एसोसिएशन के शिष्टमंडल मंडल के साथ मंगलवार को एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की.

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 30, 2025 8:17 PM

एसडीओ से वार्ता के बाद वकीलों का अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्यों का बहिष्कार का निर्णय किया स्थगित फारबिसगंज. फारबिसगंज अनुमंडल न्यायालय के बार व एडवोकेट एसोसिएशन के शिष्टमंडल मंडल के साथ मंगलवार को एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. शिष्टमंडल में शामिल अधिवक्ताओं ने एसडीओ रंके साथ हुए वार्ता के बाद एसडीओ के द्वारा दिये आश्वासन के बाद विगत 09 दिनों से न्यायिक कार्य से अलग रह रहे अधिवक्ताओं ने अपने निर्णय को स्थगित करते हुए 31 दिसंबर से न्यायिक कार्य से जुड़ने का निर्णय लिया. बताया जाता है कि एसडीओ ने शिष्टमंडल में शामिल अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि आगामी 02 जनवरी को सीओ के साथ मिल कर वे वकालत खाना के भूमि को चिह्नित करने का काम करेंगे. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान एसडीओ ने अपने स्तर से हर संभव सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद दोनों एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने जारी अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्यों के बहिष्कार का निर्णय स्थगित कर दिया है. 11 सदस्यीय शिष्टमंडल में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेशचंद्र वर्मा, महासचिव गोपाल प्रसाद मंडल, मो अबू तालीब, उपाध्यक्ष, राकेश कुमार दास, संयुक्त सचिव, शिवानंद मेहता, राहुल रंजन, राकेश कुमार देव, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत प्रसाद, महासचिव सुरेश प्रसाद साह, तिलकधारी यादव, अनिल कुमार सिन्हा, सुमन कुमार मिश्रा सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है