रोमांचक मुकाबले में डीसीए ग्रीन की जीत, अक्षय कुमार बने मैन ऑफ द मैच

अररिया कॉलेज स्टेडियम में अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 35वां भागीरथी गंगा लीग के नौवें मैच में डीसीए ग्रीन ने एसीए को बेहद रोमांचक मुकाबले में 04 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की.

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 30, 2025 8:27 PM

अररिया. अररिया कॉलेज स्टेडियम में अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 35वां भागीरथी गंगा लीग के नौवें मैच में डीसीए ग्रीन ने एसीए को बेहद रोमांचक मुकाबले में 04 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसीए की टीम ने निर्धारित 35 ओवरों में 08 विकेट खोकर 178 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज आयुष गुप्ता ने 47 गेंदों पर 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इधर, 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए ग्रीन की टीम ने 30.1 ओवर में 06 विकेट खोकर 182 रन बना लिये व मैच अपने नाम किया. मध्यक्रम में मो कैफ ने 21 गेंदों पर आक्रामक 34 रन (नाबाद) बनाये. वहीं, अक्षय कुमार ने अपनी ऑलराउंडर भूमिका निभाते हुए 52 गेंदों पर 33 रनों की संयमित नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया. रोहित राज ने भी 30 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं स्कोरर की भूमिका अमन राज ने तो अंपायर में अशोक मिश्रा व अनामी शंकर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है