अपूर्ण योजनाओं का करें जल्द पूरा : पीओ

जी राम जी योजना की बैठक में पीओ ने कर्मियों को दी जानकारी

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 31, 2025 10:08 PM

पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित जी राम जी कार्यकाल पलासी के सभागार भवन में बुधवार को पीओ अख्तर आलम की अध्यक्षता में जी रामजी कर्मियों की एक बैठक की गयी. जिसमें मुख्य रूप से पीएम आवास योजनाओं मजदूरों का भूगतान, अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश, वित्तीय वर्ष 2026-27 का योजना चयन पर चर्चा किया गया. पीओ ने सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब निर्देशित कार्य को पूरा करने व लापरवाही करने वाले कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा. मौके पर लेखापाल संजय कुमार, पीआरएस राजन कुमार, संजीव कुमार, रुस्तम कुमार, सुरेश कुमार, श्याम चंद्र मंडल, शंभू कुमार, रंजीत कुमार मिश्र, आशिफ इकबाल, रूपम कुमारी, रूबी कुमारी, रंधीर कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है