बंद घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

थाना में दर्ज कराया मामला

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 25, 2025 8:52 PM

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के दरगाहीगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 में बुधवार की देर एक घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली. सुबह जब गृहस्वामी जागे तो उनका कमरा बाहर से बंद था. हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने आकर कमरों का दरवाजा खोलकर सभी को बाहर निकाला. घर के आंगन के दो कमरों का ताला टूटा हुआ था. कमरे में रखा सोना चांदी व जेवरात सहित नकदी गायब मिली. सूचना पर पहुंच कर नरपतगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जूट चुकी है. पीड़ित गृहस्वामी ने नरपतगंज थाना में अज्ञात के खिलाफ आवेदन देकर घटना की सूचना दी है. पीड़ित दरगाहीगंज निवासी पवन कुमार यादव पिता उपेंद्र यादव व जयकुमार यादव पिता स्व सदानंद यादव का परिवार बुधवार की रात बगल में एक मृत्यु भोज कार्यक्रम से लौटकर अपने-अपने घरों में जाकर सो गये. चोरों ने जिस कमरा में लोग सो रहे थे. उसे बाहर से बंद कर दिया. दूसरे कमरों का ताला तोड़ कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने बतायाा कि चोरों ने 10 भरी सोना 08 भरी चांदी व 01 लाख रुपए नगद व जयकुमार यादव के कमरे से 07 भरी सोना चांदी के जेवरात व एक लाख 20 हजार रुपए नगदी चोरी कर लेने की बात पीड़ित ने कहा. पीड़ित के घर के पश्चिम ही खेत में बक्सा व अटैची को तोड़कर फेंका मिला. मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है