Bihar: नाम रानीगंज, वोटिंग में महिला आगे, फिर भी अब तक केवल एक महिला बनी विधायक, वो भी 30 साल पहले
Bihar: रानीगंज में अब तक हुए 16 विधानसभा चुनाव में पासवान जाति के प्रत्याशी को सबसे अधिक छह बार जीत मिली है, जबकि अनुसूचित जाति के मुसहर जाति को पांच बार और मोची को तीन, धोबी दो, लाला एक, धानुक जाति के एक प्रत्याशी रानीगंज से विधायक बनने में कामयाब रहे हैं.
Bihar: अररिया. पूर्वी बिहार के अररिया जिले के छह विधानसभाओं में रानीगंज इकलौता विधानसभा क्षेत्र है जहां पुरुषों से अधिक महिला मतदाता हैं. 1950 से अब तक यहां केवल एक महिला विधायक बनी, वो भी 30 साल पहले. 1995 के बाद से पुरुषों का ही यहां नेतृत्व रहा है. तीस साल से एक भी महिला विधायक यहां नहीं बनी,जबकि आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि यहां महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है.
लगातार दो बार विधायक बनी शांति देवी
रानीगंज में अब 16 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. उनमें केवल वर्ष 1990 और 1995 के चुनाव में लगातार महिला प्रत्याशी शांति देवी चुनाव जीती थी. दोनों बार वह बिहार सरकार में मंत्री भी बनी. शांति देवी रानीगंज विधानसभा की पहली महिला विधायक व मंत्री रही हैं. इनसे पहले या इनके बाद कई महिला प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया, लेकिन जनता ने किसी को स्वीकार नहीं किया. तब से लेकर अब तक पुरुष प्रत्याशी ही चुनाव जीतते रहे. जनता दल की टूट के बाद लालू यादव ने भी इस सीट से अब तक किसी महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया है.
जनता दल के टिकट पर दर्ज की थी जीत
रानीगंज 1962 के बाद से रानीगंज विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. शांति देवी अनुसूचित जाति (पासवान) कोटि से आती हैं, जो रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के हिंगुवा गांव की निवासी है. 1990 में जनता दल के टिकट पर रानीगंज विधानसभा से चुनाव जीती थी. शानदार जीत के कारण बिहार सरकार में मंत्री का पद मिला था. दूसरी बार 1995 में भी चक्र छाप पर चुनाव मैदान में उतरी और जीत दर्ज की. इसके बाद जनता दल में फूट पड़ गई और आरजेडी व जदयू दो अलग अलग पार्टी बन गई. 2005 में भाजपा के परमानंद ऋषिदेव ने अशोक पासवान को हराया था. शांति देवी तीसरे स्थान पर चली गई थी. वर्ष 2005 में शांति देवी दूसरे स्थान पर थी.
महिलाओं ने किया पुरुष से अधिक मतदान
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान रानीगंज निर्वाचन क्षेत्र में 3,36,020 मतदाता थे. इनमें से 1,74,590 पुरुष और 1,61,414 महिला मतदाता थे. निर्वाचन क्षेत्र में 486 डाक मत (153 वैध) थे. 2020 में रानीगंज में सेवा मतदाताओं की संख्या 84 (सभी पुरुष) थी. निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल वैध मतों की संख्या 1,80,063 रही जो कुल मतों का 56.98% रहा, जिनमें महिला: 86,565 और पुरुष: 74,238 रहे.
अब तक निर्वाचित विधायक
2020-अचमित ऋषिदेव, जदयू
2015- अचमित ऋषिदेव, जदयू
2010- परमानंद ऋषिदेव,भाजपा
2005- रामजी दास ऋषिदवे, भाजपा
2005- परमानंद ऋषिदेव- भाजपा
2000-यमुना प्रसाद राम,राजद
1995- शांति देवी, जनता दल
1990-शांति देवी,जनता दल
1985- यमुना प्रसाद राम,कांग्रेस
1980 -यमुना प्रसाद राम,कांग्रेस
1977- अधिक लाल पासवान,जनता पार्टी
1972- बुंदेल पासवान- निर्दलीय
1969- डूमरलाल बैठा, कांग्रेस
1967- डुमरलाल बैठा, कांग्रेस
1962-गणेश लाल वर्मा, निर्दलीय
1957- राम नारायण मंडल, कांग्रेस
