पर्यावरण संरक्षण व जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए जन-जागरूकता व भागीदारी जरूरी

जल-जीवन-हरियाली अभियान के क्रियान्वयन व प्रभाव विषय पर परिचर्चा आयोजित

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 6, 2026 11:02 PM

अररिया. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वावधान में जल-जीवन-हरियाली दिवस के मौके पर मंगलवार को डीआरडीए सभागार में विशेष परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जल जीवन हरियाली अभियान का क्रियान्वयन व प्रभाव विषय पर हुए कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार, डीआरडीए निदेशक व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया. इसमें वक्ताओं ने जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, हरित आवरण विस्तार व जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति व इसके सकारात्मक प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की. अभियान को जन-जन तक पहुंचाने व जनभागीदारी को अधिक सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया. डीडीसी रोजी कुमारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल संसाधनों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इसमें सभी विभागों के साथ-साथ आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. परिचर्चा के दौरान बताया गया कि जल-जीवन5हरियाली अभियान बिहार सरकार द्वारा 02 अक्टूबर 2019 से आरंभ किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य जल स्रोतों के संरक्षण, भूमिगत जल स्तर में वृद्धि, हरित आवरण बढ़ाने व जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से आगामी पीढ़ी को बचाना है. बताया गया कि अब तक योजना के तहत 45 सार्वजनिक तालाब-पोखर व 76 सार्वजनिक कुओं को अतिक्रमण-मुक्त किया गया है. इसके साथ ही 937 सार्वजनिक जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार, 276 सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार, 3609 सार्वजनिक चापाकलों के पास सोख्ता व 276 कुओं के पास सोख्ता-रिचार्ज संरचनाओं का निर्माण, 2 चेकडैम का निर्माण, 2012 खेत पोखरी व मत्स्य पालन हेतु तालाबों का निर्माण, 263 सरकारी भवनों पर छत-वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण, वित्तीय वर्ष में 6 लाख पौधों का रोपण, ड्रिप सिंचाई के अंतर्गत 608 एकड़ व फव्वारा सिंचाई के अंतर्गत 117 एकड़ क्षेत्र में खेती, सौर ऊर्जा उपयोग को बढ़ावा देते हुए इस वर्ष 100 भवनों को सौर ऊर्जा से आच्छादित किया गया है. मौके पर जल–जीवन–हरियाली जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंचल कुमारी, द्वितीय स्थान अमृता कुमारी व तृतीय स्थान राधिका कुमारी ने प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है