जमीन विवाद में तीर लगने से छात्र की दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन तोड़ा, इलाके में भयंकर तनाव

Araria Land Dispute: अररिया के अकरथापा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प में तीर लगने से एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति नियंत्रित की गयी.

By Paritosh Shahi | June 28, 2025 8:41 PM

Araria Land Dispute: अररिया के विषहरिया पंचायत के अकरथापा गांव के वार्ड संख्या 07 में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प हो गयी. घटना में एक युवक की मौत तीर लगने से हो गयी, वहीं डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया और 112 नंबर पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के सामने फुल हयात को तीर मारा गया व दूसरे पक्ष के लोगों ने गोलीबारी की.

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने लोगों के भीड़ को तितर-बितर करने के लिए दो राउंड फायरिंग की. पुलिस की गोली से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि फायरिंग के आरोप को पुलिस ने बेबुनियाद बताया है. वहीं आक्रोशित लोगों ने शव को पुलिस को सौंपने से मना कर दिया. लोग घटनास्थल पर अररिया एसपी के आने की जिद पर अड़े रहे.

आक्रोशित लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया पुलिस वाहन

पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया

तीर लगने से फुल हयात की मौत की खबर के बाद ग्रामीण सड़क पर उतर गये. विरोध स्वरूप लोगों पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों ने 112 नंबर पुलिस गाड़ी का शीशा तोड़ दिया व वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को ले जाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के सामने उसे गाड़ी छोड़ कर जाना पड़ा.

आक्रोशित लोगों ने गाड़ी के टायर की हवा निकाल दी. आक्रोशित लोग घटना स्थल से कुछ दूरी पर खड़ी पुलिस टीम को खदेड़ने लगी. बताया गया कि बढ़ रही भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग की. तत्पश्चात पुलिस ने स्थानीय मुखिया व पैक्स अध्यक्ष के घर पर शरण ली.

03 एकड़ 62 डिसमिल जमीन को चल रहा है विवाद

लंबे समय से 3 एकड़ 62 डिसमिल जमीन को लेकर मो मिनतुल्लाह व मो साबिर के बीच विवाद चला आ रहा है. प्रथम पक्ष के लोगों का कहना था कि उन लोगों को एसडीएम कोर्ट से उनके पक्ष में फैसला आया, इसके बाद वे लोग शनिवार को जमीन जोतने खेत पर गये. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया.

इसमें मो मसूद, मो अताउल्लाह, मो इकबाल, मो सादाब, मो फैसल, मो रऊफ, मो सैफुल्लाह गंभीर रूप से घायल हो गये. मो मसूद के हाथ में गोली लगी, अताउल्लाह का सिर फट गया. वहीं मो इकबाल का सिर फट गया, सादाब के पांव में गोली लगने की बात बतायी गयी. खेत पर हो रही लड़ाई देखने पहुंचे मो सलीका के 17 वर्षीय पुत्र फूल हयात के पेट में तीर लग गया. आनन-फानन में उसे पूर्णिया ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी.

अफरा तफरी मच गयी

किशोर के मौत की खबर से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया व पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. सभी घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया. दूसरे पक्ष के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया. दूसरे पक्ष के घायलों में मो गुल्फराज, हाजरा खातून, मो अफजल, मो तैयब, मो जैनुद्दीन, मो शहाबुद्दीन व मो जाबिर शामिल हैं. घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गयी. घटना के बाद से अकरथापा पंचायत में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. मामले में विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

फूल हयात(फाइल फोटो)

मां ने नाश्ता लेकर बुलाया था खेत…

शनिवार को विषहरिया पंचायत के निवासी मो सलीका के 17 वर्षीय पुत्र फूल हयात के तीर लगने से हुई मौत के बाद गांव में शोक छाया हुआ है. सलीका ने बताया कि उसका लड़का स्कूल से घर आया तो वह मुझे फोन किया तो मैने अपने बेटे को नाश्ता ले कर अपने मुर्गा फार्म पर बुलाया, वह नाश्ता ले कर मेरे पास आया तो मालूम हुआ कि खेत पर दूसरे पक्ष के लोग हरवे हथियार के साथ पहुंच कर मार पीट कर रहा है, तब मेरा बेटा भी उस जगह देखने गया.

वह जैसे हीं घटनास्थल पर पहुंचा वैसे हीं दूसरे पक्ष के लोगों ने मेरे बेटे पर तीर चला दिया. इतना कहते हीं वह फफक कर रोने लगी. बताया गया कि फूल हयात ने मैट्रिक कि परीक्षा में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया था. उसने उच्च विद्यालय विषहरिया में 11वीं में दाखिला लिया था. शनिवार को वह विद्यालय से टेस्ट परीक्षा देकर घर आया था. आनन-फानन में उसे पूर्णिया ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

ग्रामीण बताते हैं कि फूल हयात मेधावी व मिलन सार छात्र था. वहीं फूल हयात के मौत के खबर सुन उसकी मां बेसुध पड़ी हुई है. वहीं उसके पिता मो सलीका के आंखों के आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं चाचा व उसके भाई बहन शव से लिपट दहाड़ मार कर रोते रहें. घटना के बाद गांव में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. लोग घटना की निंदा करते नहीं थक रहे थे.

ग्रामीणों से बात करते फारबिसगंज डीएसपी

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ विषहरिया

घटना के बाद शनिवार को घटनास्थल पर तत्काल कई थाना की पुलिस पहुंच गयी व पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. घटना के तत्काल बाद हीं भरगामा थाना के थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंच व स्थिति को नियंत्रण करने में लगे रहें. वहीं फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा, रानीगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह, रानीगंज थाना अध्यक्ष रवि रंजन सिंह, बौंसी थाना अध्यक्ष विकास कुमार, सीओ निरंजन कुमार, दारोगा मो परवेज आलम, नीतीश कुमार, विभाष कुमार सदल बल घटना स्थल पर कैंप किये हुए हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

आक्रोशित के सामने पुलिस आयी बैकफुट पर, पुलिस वाहन छोड़ भागी पुलिस

शनिवार को विषहरिया पंचायत का अकरथापा गांव रन क्षेत्र में तब्दील रहा. तीर लगने से फूल हयात की मौत की खबर के बाद ग्रामीण सड़क पर उतर गये. विरोध स्वरूप लोगों पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों ने 112 नंबर पुलिस गाड़ी का शीशा तोड़ दिया व वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को ले जाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के सामने उसे गाड़ी छोड़ कर जाना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने गाड़ी के टायर का हवा निकाल दिया.

आक्रोशित लोग घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ी पुलिस को खदेड़ने लगी. बताया गया कि बढ़ रही भीड़ को रोकने के लिये पुलिस ने फायरिंग की. तत्पश्चात पुलिस ने स्थानीय मुखिया व पैक्स अध्यक्ष के घर पर शरण ली. घटना की सूचना पर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार, रानीगंज इंस्पेक्टर रवि रंजन सिंह, बौसी थाना अध्यक्ष विकास कुमार, अंचलाधिकारी निरंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व मामला का जायजा लेते हुये स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास करते रहे.

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी के साथी दल कर रहे 174 सीटों की मांग, कैसे करेंगे मैनेज, मचेगा घमासान!