दिनेश राठौर के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव मंजूर
अररिया : वर्षों से काराधीन रह रहे शातिर दिनेश राठौर के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव प्रशासन की ओर से गृह (आरक्षी) विभाग पटना को भेजा गया था. जिसे विभाग से स्वीकृति मिल गयी है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका से मिली जानकारी अनुसार एपीपी देव नारायण मिश्र हत्याकांड सहित लगभग 45 कांड जिले […]
अररिया : वर्षों से काराधीन रह रहे शातिर दिनेश राठौर के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव प्रशासन की ओर से गृह (आरक्षी) विभाग पटना को भेजा गया था. जिसे विभाग से स्वीकृति मिल गयी है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका से मिली जानकारी अनुसार एपीपी देव नारायण मिश्र हत्याकांड सहित लगभग 45 कांड जिले के विभिन्न थाना में दिनेश राठौर के विरुद्ध दर्ज है. इसमें सड़क लूट, बैंक लूट, हत्या, डकैती जैसे मामलों का वह अभियुक्त है. इसके विरुद्ध जिला
पदाधिकारी के माध्यम से गृह (आरक्षी ) विभाग को सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया था. विभाग ने प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. एसपी ने बताया कि अब यह मामला माननीय उच्च न्यायालय के एडवाइजरी बोर्ड में जायेगा. जहां इसकी उभय पक्षों से सुनवाई होगी. जब एडवाइजरी बोर्ड एस पर स्वीकृति की मुहर लगा देगी. तो एक वर्ष तक दिनेश राठौर और काराधीन रहेगा. बहरहाल अगर एडभाइजरी बोर्ड से मंजूरी मिल गयी तो सलाखों से बाहर आना दिनेश के लिए कठिन होगा.
