होली पर दोगुना बढ़ा विमान किराया, 20 से चेन्नई और 22 से सूरत के लिए पटना से स्पाइसजेट की नयी फ्लाइट

होली आने में अभी लगभग डेढ़ महीना का समय बाकी है, लेकिन इस अवसर पर देश के विभिन्न महानगरों से पटना आने का विमान किराया बढ़ कर डेढ़ से सवा दो गुना तक हो गया है.

By Prabhat Khabar | February 15, 2021 8:06 AM

पटना. होली आने में अभी लगभग डेढ़ महीना का समय बाकी है, लेकिन इस अवसर पर देश के विभिन्न महानगरों से पटना आने का विमान किराया बढ़ कर डेढ़ से सवा दो गुना तक हो गया है. 29 मार्च को होली है और इससे एक सप्ताह पहले से विमान किराया में वृद्धि दिखाई देती है. 26 और 27 मार्च को विमान किराया सबसे अधिक है.

कोलकाता के विमान किराया में सबसे अधिक वृद्धि हुई है और यह सामान्य किराया से लगभग सवा दोगुना हो गया है, जबकि दिल्ली का विमान किराया दोगुना से थोड़ा कम है.

हैदराबाद और चेन्नई का किराया बढ़ कर डेढ़ गुणा से थोड़ा अधिक हुआ है जबकि बेंगलुरु और मुंबई का विमान किराया सामान्य से बढ़ कर सवा गुना तक पहुंचा है.

होली पर पटना आने का किराया

शहर 26 मार्च 27 मार्च सामान्य किराया

  • दिल्ली 4597 4820 2283

  • मुंबई 5064 4896 3870

  • कोलकाता 4237 4027 1891

  • बेंगलुरु 4971 4947 3914

  • हैदराबाद 5039 5690 3040

  • चेन्नई 5452 5452 3487

नोट : रविवार की शाम सात बजे तक गोआइबिबो से उपलब्ध किराया सूची के अनुसार

शेडयूल को अभी 27 मार्च तक के लिए मंजूरी मिली है

20 फरवरी से चेन्नई और 22 फरवरी से सूरत के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट शुरू होगी. चेन्नई से फ्लाइट संख्या SG102 रात 8.35 में पटना पहुंचेगी और रात 9.05 में फ्लाइट संख्या SG103 बनकर वापस चेन्नई चली जायेगी.

यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी. सूरत से स्पाइसजेट की फ्लाइट SG432 दोपहर 2.50 बजे पहुंचेगी और 3.30 में फ्लाइट संख्या SG431 बन कर वापस सूरत जायेगी.

यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को चलेगी. इन दोनों फ्लाइटों के शेडयूल को अभी 27 मार्च तक के लिए मंजूरी मिली है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version