सिकंदरपुर अल्पसंख्यक छात्रावास में बनेगा 100 बेड का कोविड सेंटर, डीएम ने कहा-अवेयरनेस पर पूरा फोकस करें

कोरोना पॉजिटिव की तेजी से बढ़ रही संख्या को देखते हुए शहरी क्षेत्र में नये कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. इसी कड़ी में सिकंदरपुर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर खुलेगा.

By Prabhat Khabar | April 12, 2021 1:09 PM

मुजफ्फरपुर. कोरोना पॉजिटिव की तेजी से बढ़ रही संख्या को देखते हुए शहरी क्षेत्र में नये कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. इसी कड़ी में सिकंदरपुर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर खुलेगा. रविवार को डीएम प्रणव कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक में यह जानकारी दी.

जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा में डीएम ने कहा कि ट्रेसिंग टेस्टिंग, ट्रीटमेंट, वैक्सिनेशन एवं अवेयरनेस पर पूरा फोकस करे. कोविड टीकाकरण व टेस्टिंग का समीक्षा में कहा कि टीकाकरण और टेस्टिंग में तेजी लाकर काफी हद तक संक्रमण को रोक सकते हैं. उन्होंने नोडल अधिकारी को नियमित रूप से सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया.

कहा कि मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, हाथों को समय-समय पर धोते रहने के लिए पंचायत स्तर पर माइकिंग के द्वारा लोगों में जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करें. वही डीपीएम द्वारा बताया गया कि कोविड केयर सेंटर के रूप में ग्लोकल हॉस्पिटल 60 बेड आॅक्सीजन के साथ तैयार है. वहां पर इलाज किया जा रहा है.

एसकेएमसीएच में सौ बेड बढ़ेगा, दो और निजी अस्पताल भी तैयार

जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीज को देखते हुए निजी अस्पतालों में भी इलाज की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, एसकेएमसीएच में सौ बेड और बढ़ाया गया है. चिकित्सक व कर्मियों का रोस्टर जारी कर दिया गया है. एसकेएमसीएच के अधीक्षक डाॅ बीएस झा ने कहा कि उनके यहां फिलहाल एक सौ बेड तैयार है. इसमें से अभी 21 मरीज भर्ती हैं. मरीजाें की संख्या बढ़ी तो 100 बेड और बढ़ा दिया जायेगा.

इधर, ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में 17 बेड कोरोना केयर यूनिट व छह बेड आइसोलेशन के लिए तैयार किया गया है. यहां सरकार की ओर से तय कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल में 18 मरीज भर्ती हैं. कोरोना केयर यूनिट में 15 मरीज और तीन आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं. पावर हाउस चौक के पास िस्थत एक निजी अस्पताल को भी तैयार किया गया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version