गोरे लाल यादव भाजपा में शामिल
पटना: ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव डॉ गोरे लाल यादव ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. भाजपा मुख्यालय में उन्हें विधान पार्षद व पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रो सूरज नंदन कुशवाहा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी. ... इस मौके पर डॉ यादव ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी […]
पटना: ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव डॉ गोरे लाल यादव ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. भाजपा मुख्यालय में उन्हें विधान पार्षद व पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रो सूरज नंदन कुशवाहा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी.
इस मौके पर डॉ यादव ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो प्रजातांत्रिक मूल्यों में आयी गिरावट दूर करेगी. रिटायर्ड होने के बाद किसी राजनीतिक दल में जाने के लिए मैं लगातार मंथन कर रहा था. काफी मंथन के बाद मैंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया. भाजपा में शामिल कराने के लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी और विस में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव के प्रति आभार जताया.
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में उन्होंने कई जिलों में महत्वपूर्ण कार्य कराये हैं. पटना के डाक बंगला चौराहा पर लोक नायक भवन उन्हीं के कार्य काल में बना. पटना में विकास-भवन बनवाने में भी उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की थी.
क्या आप साहेबपुर कमाल विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि यह तो आगे का मामला है. अभी तो पार्टी की सेवा करूंगा और नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए सघन जन संपर्क अभियान चलाऊंगा. प्रो सूरज नंदन कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता और अवकाश प्राप्त प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं. सब-के-सब देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाना चाहते हैं. सभी को मालूम है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का कल्याण होगा और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तथा स्पेशल पैकेज मिलेगा. इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद, विधान पार्षद संजय मयूख और प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा भी मौजूद थे.
