Patna Crime: बैंक से 52 लाख लूटने वाले अमन शुक्ला की हत्या में पत्नी का हाथ? पटना में मर्डर के बाद घर में दुबक गए थे लोग
Patna Crime News: डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. जांच में पत्नी नेहा की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है, जिसे लेकर आज पुलिस आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने वाली है.
Patna Crime News: डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है. जांच में सामने आया है कि अमन की पत्नी नेहा इस मामले में अहम भूमिका निभा सकती है. पुलिस को शक है कि नेहा ही शूटरों को अमन की लोकेशन बता रही थी. इसी कड़ी में आज पुलिस अमन की पत्नी नेहा और उसके करीबी दोस्त को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. पुलिस अब तक तीन संदिग्धों को हिरासत में ले चुकी है.
मंगलवार को अमन का दाह संस्कार होने की वजह से पुलिस उसकी पत्नी और परिजनों से पूछताछ नहीं कर पाई थी. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि अमन शुक्ला को एक हफ्ते पहले बेऊर जेल से हत्या की धमकी मिली थी. फोन कर साफ कहा गया था कि उसकी हत्या कर दी जाएगी.
बैंक डकैती कांड में था शामिल
नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मलामा गांव का रहने वाला अमन शुक्ला एक रिटायर्ड दरोगा का बेटा था. जून 2020 में उसने अपने गिरोह के साथ बेऊर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े 52.38 लाख की डकैती की थी. इसी मामले में वह करीब पांच साल तक जेल में रहा. पिछले साल मई में जेल से बाहर आने के बाद वह पटना के मीठापुर इलाके में रहकर एक सिक्योरिटी एजेंसी चला रहा था.
सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस को ठोस सुराग मिल चुके हैं और एक-दो दिनों में शूटरों की गिरफ्तारी के साथ पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
पुरानी रंजिश पहला एंगल
पुलिस का मानना है कि हत्या की एक बड़ी वजह पुरानी दुश्मनी हो सकती है. अमन बेऊर जेल में करीब पांच साल रहा था. इस दौरान जेल के अंदर उसकी कई कैदियों से दोस्ती और दुश्मनी दोनों हुई थी. कुछ कैदियों से मारपीट भी हुई थी और कुछ का ट्रांसफर तक कराया गया था. जिनसे उसकी दुश्मनी थी, वे अब जेल से बाहर हैं और घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं.
प्रेम प्रसंग की भी जांच
जांच में प्रेम प्रसंग का एंगल भी सामने आया है. पुलिस ने अमन और उसकी पत्नी के कॉल रिकॉर्ड खंगाले हैं. रिकॉर्ड में अमन के एक करीबी से उसकी पत्नी की लंबी बातचीत के सबूत मिले हैं. इसी आधार पर पुलिस दोनों से अलग-अलग पूछताछ कर चुकी है और अब आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब की तैयारी है.
सट्टेबाजी से जुड़ा तीसरा एंगल
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि अमन जेल से बाहर आने के बाद सट्टेबाजी (गेसिंग) के धंधे में भी एक्टिव था. बेऊर इलाके के कुछ लोगों से उसके संपर्क की जानकारी भी पुलिस को मिली है. इस एंगल से भी जांच आगे बढ़ाई जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में दिख रहा है कि अमन बाइक पर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जा रहा था. तभी पीछे से एक बाइक सवार तेजी से ओवरटेक करता है और कुछ ही सेकेंड बाद अमन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जाती है.
