बिहार के लोग अगले 7 दिन के लिए हो जाएं सावधान, IMD ने जारी किया इन 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Bihar Ka Mausam: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर बिहार में साफ दिखने लगा है. राज्य के कई जिलों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है. जबकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है.

By Abhinandan Pandey | January 7, 2026 3:00 PM

Bihar Ka Mausam: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ दिखने लगा है. बिहार में ठंड ने अचानक तीखा तेवर दिखाया है. लोगों को कड़ाके की ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है. पटना, समस्तीपुर, भागलपुर, दरभंगा और बेगूसराय समेत कई जिलों में सुबह-शाम कंपकंपी छुड़ाने वाली ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है.

समस्तीपुर में 3.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान तेजी से लुढ़क गया है. समस्तीपुर में रात का तापमान गिरकर 3.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जबकि राजधानी पटना में तड़के सुबह तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. भागलपुर जिले के सबौर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से काफी कम है.

23 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट

इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 23 जिलों में घने कोहरे और कोल्ड-डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों में बिहार के न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड और तीखी होगी.

बिहार के लोग अगले 7 दिन के लिए हो जाएं सावधान, imd ने जारी किया इन 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट 2

कई जगहों पर विजीबीलीटि शून्य

पिछले 24 घंटों के दौरान पटना, दरभंगा, बेगूसराय समेत करीब 10 जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. कई जगहों पर विजीबीलीटि लगभग शून्य तक पहुंच गई, जिससे सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ. आंकड़ों के अनुसार, राज्य के 10 जिलों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री या उससे नीचे दर्ज किया गया है.

14 जनवरी तक बनी रहेगी कोल्ड वेव की स्थिति

मौसम विभाग ने बताया है कि 8 जनवरी से कोहरे की तीव्रता और बढ़ेगी, जबकि 14 जनवरी तक कोल्ड वेव की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसका सीधा असर जनजीवन पर पड़ सकता है. ठंड को देखते हुए बेगूसराय और भोजपुर जिलों में एहतियातन 8 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

Also Read: बिहार में 14 जनवरी तक मौसम का ऐसा रहेगा हाल, जानिए IMD का अलर्ट