कोईलवर के राजापुर में मिला वृद्ध का शव

कोईलवऱ थाना क्षेत्र के राजापुर पंचायत के पचरूखिया बधार में पुलिस ने एक शव को बरामद किया है. कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर-पचरूखिया बधार से क्षत-विक्षत हालत में एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया गया ़ शव के चेहरे व गरदन पर धारदार हथियार के जख्म पाये गये हैं़ जख्मों से निकलते खून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 11:11 PM
कोईलवऱ थाना क्षेत्र के राजापुर पंचायत के पचरूखिया बधार में पुलिस ने एक शव को बरामद किया है. कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर-पचरूखिया बधार से क्षत-विक्षत हालत में एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया गया ़
शव के चेहरे व गरदन पर धारदार हथियार के जख्म पाये गये हैं़ जख्मों से निकलते खून हालिया घटने को बयां कर रही थी मानों घटना अहले सुबह की हो़ स्थानीय तौर पर शव की शिनाख्त नहीं होने को लेकर पुलिस इस घटना को कहीं अन्यत्र से लाकर हत्या किये जाने का अंदेशा जता रही है़ लुंगी व कुरता पहने मृतक के पास से एक प्लास्टिक का थैला भी मिला है़ घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब स्थानीय ग्रामीण अहले सुबह टहलने के लिए बधार में निकले थ़े शव की खबर पाते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी और देखेते ही देखते हजारों की संख्या में हुजूम बधार की ओर उमड़ पड़ी. घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. खबर लिखें जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. इधर घटना की सूचना मिलते ही देर शाम तक पुलिस के आला अधिकारी स्थिति का मुआयना करते रहे. होली के दो दिन पूर्व ही बधार में की गयी हत्या को लेकर इलाके में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.