पटना-अरवल-औरंगाबाद की दूरी होगी कम, जाम से मिलेगी मुक्ति! बनेगा 666 करोड़ का मेगा बायपास
Patna Road News: अरवल में 666 करोड़ की लागत से 13 किमी बायपास बनाया जाएगा, जिससे पटना-अरवल-औरंगाबाद मार्ग सुगम होगा, शहर में जाम कम होगा और स्थानीय यातायात व व्यापार को राहत मिलेगी.
Patna-Arwal-Aurangabad New Road: अरवल जिले को जल्द ही जाम की गंभीर समस्या से बड़ी राहत मिल सकती है. केंद्र सरकार ने यहां एक नए ग्रीनफील्ड बायपास के निर्माण को मंजूरी दे दी है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 666 करोड़ रुपये है. लगभग 13 किलोमीटर लंबा यह बायपास तैयार होने के बाद पटना, अरवल और औरंगाबाद के बीच सड़क मार्ग काफी सुगम और तेज हो जाएगा.
क्यों जरूरी था बायपास?
अरवल शहर से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर दिनभर वाहनों का भारी दबाव रहता है. खासकर भगत सिंह चौक के आसपास NH-110 और NH-139 के मिलने से हालात और बिगड़ जाते हैं. यहां अक्सर गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती है. दुकानदारों को भी जाम के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लंबे समय से शहरवासी इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग कर रहे थे.
बायपास क्या बदलाव लाएगा?
इस नई परियोजना के तहत अरवल शहर को बिना पार किए वाहनों को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. भारी और बाहरी वाहनों का प्रवाह सीधे बायपास से गुजरेगा, जिससे शहर के भीतर ट्रैफिक काफी हद तक कम हो जाएगा. परियोजना में सिटी साइड सर्विस रोड भी शामिल है, जिससे स्थानीय लोगों की आवाजाही और व्यापारिक गतिविधियां बिना बाधा के चल सकेंगी.
मिलने वाले फायदे
- शहर के भीतर जाम की समस्या में भारी कमी
- शोर, प्रदूषण और भीड़भाड़ में राहत
- यात्रियों के समय और ईंधन दोनों की बचत
- पटना–अरवल–औरंगाबाद मार्ग पर बेहतर कनेक्टिविटी
- व्यापार और स्थानीय बाजारों को नई गति
Also read: बक्सर में CM नीतीश का बड़ा ऐलान, बिहार में तेज होगी इंडस्ट्रीज के विकास की रफ्तार
कुल मिलाकर, 666 करोड़ की लागत से बनने वाला यह बायपास अरवल के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा और आने वाले वर्षों में शहर के यातायात व विकास दोनों को नई दिशा देगा.
