Bihar Babri Masjid Controversy : बिहार में बाबरी बम! जेडीयू सांसद बोले- बंगाल में बने मस्जिद… BJP में गहरी खामोशी
JDU सांसद कौशलेंद्र कुमार के ‘बंगाल में बाबरी मस्जिद बने’ बयान से बिहार की राजनीति की सरगर्मी बढ़ गई है. इस बयान के बाद BJP-JDU दोनों खेमें खामोशी है. माना जा रहा है जेडीयू सांसद के इस बयान के बाद दोनों खेमा असहज है. जानिए क्या है वजह.
Table of Contents
Bihar Babri Masjid Controversy : इस वक़्त बिहार की राजनीति में बाबरी मस्जिद चर्चा का विषय बनी हुई है. चर्चा इसलिए तेज़ है क्योंकि जेडीयू के एक सांसद ने बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने का समर्थन कर दिया है. यह बयान ऐसे समय आया है जब पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी आक्रामक मोड में है. जबकि बिहार में बीजेपी–जेडीयू की गठबंधन सरकार है. नालंदा से जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार का कहना है कि बंगाल में बाबरी मस्जिद बननी चाहिए, क्योंकि वहां भी बाबर को मानने वाले लोग हैं.
बीजेपी–जेडीयू खामोश, असहजता बढ़ी
कौशलेंद्र कुमार के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी खेमे में खामोशी है और स्थिति असमंजस की बनी हुई है. जेडीयू सांसद का बाबरी मस्जिद का समर्थन करना बीजेपी के लिए ऐसी स्थिति है जिसे न निगला जा रहा है, न उगला. अब सबकी नज़र इस बात पर है कि बीजेपी और जेडीयू इस बयान पर क्या आधिकारिक प्रतिक्रिया देती हैं.
क्या बोले कौशलेंद्र कुमार
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा—यह लोकतांत्रिक देश है. यहां हर जाति और धर्म के लोग रहते हैं. अगर वहां बाबरी मस्जिद बन रही है या बनने की बात है, तो यह अच्छी बात है. जो लोग उस धर्म को मानते हैं, उनके लिए भी यह अच्छी बात है. हमने बाबर को नहीं देखा है, सिर्फ पढ़ा है. वह क्या थे, क्या नहीं थे, इस पर हम कुछ नहीं कहना चाहते. आज़ादी के बाद संविधान ने सबको जीने और अपने धर्म का पालन करने-प्रचार करने का अधिकार दिया है. ऐसे में बाबरी मस्जिद बनने में बुराई क्या है?
क्यों गर्म हुई सियासत
देश का राजनीतिक माहौल इन दिनों बदला हुआ है. बहुसंख्यक समाज इस्लामिक अत्याचार और आतंक के प्रतीक चिह्नों को लेकर मुखर दिख रहा है. बिहार में बीजेपी–जेडीयू का गठबंधन मजबूत है. उधर, बंगाल में विधानसभा चुनाव करीब हैं और बीजेपी हिंदू वोटरों को एकजुट करने के लिए आक्रामक रणनीति अपना रही है. ऐसे समय में जेडीयू सांसद का यह बयान सियासी तापमान को और बढ़ा रहा है.
कौन हैं कौशलेंद्र कुमार
जेडीयू के नेता और नालंदा लोकसभा सीट से सांसद कौशलेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं. नालंदा नीतीश कुमार का राजनीतिक गढ़ है. कौशलेंद्र कुमार लगातार तीन बार (2009, 2014 और 2019) से इस सीट से सांसद रहे हैं. किसान परिवार से आने वाले कौशलेंद्र श्रम संबंधी स्थायी समिति और कोयला मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं. आमतौर पर शांत स्वभाव के नेता माने जाते हैं, लेकिन बंगाल में ‘बाबरी मस्जिद’ निर्माण पर दिए गए बयान से उन्होंने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है.
ALSO READ : बिहार की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
