Bihar Government Free Industrial Land: 10–25 एकड़ जमीन मुफ्त! आप भी पाना चाहते हैं तो, 2026 तक यहां करें अप्लाई
बिहार में उद्योग लगाने का सुनहरा मौका: सरकार दे रही 25 एकड़ तक मुफ्त जमीन, ₹1 में आवंटन—2026 तक बड़ा फायदा
Table of Contents
Bihar government free industrial land : अपना उद्योग लगाने और पैसा कमाने का सपना देख रहे लोगों के लिए यह शायद अब तक का सबसे बेहतर मौका है. राज्य सरकार ने Bihar Industry निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 लॉन्च कर दिया है. इस पैकेज में जमीन से लेकर निवेश तक जबरदस्त छूट दी जा रही है. निवेश के लिए इतनी सुविधाएं हैं दी जा रहीं है कि हर छोटा निवेशक इस खबर को पढ़कर अपनी फैक्ट्री लगाने का सपना पूरा कर सकता है.
सरकार का लक्ष्य साफ
बिहार सरकार का लक्ष्य साफ है. बिहार में जितने ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगेंगे रोजगार के उतने ज्यादा अवसर मिलेंगे. दरअसल, बिहार सरकार अगले पांच साल में 1 करोड़ रोजगार और सरकारी नौकरी के देने के लक्ष्य को लेकर चल रही है. ऐसे में ये जरूरी है कि बिहार में रोजगार के अवसर और नया उद्योग शुरू किए जाएं. ऐसे में यदि आप भी निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो ये पांच साल आपके लिए काफी अहम होने वाले हैं.
किसे मिल सकती है कितनी जमीन?
- 10 एकड़ जमीन बिल्कुल मुफ्त
बिहार सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि अगर कोई निवेशक 100 करोड़ रुपये का निवेश करता है और 1000 लोगों को रोजगार देता है, तो सरकार उसे 10 एकड़ जमीन फ्री देगी. जिस पर वह अपनी कंपनी स्थापित कर सकेगा. - 25 एकड़ तक मुफ्त जमीन
बड़े उद्योग समूहों के लिए सरकार ने और बड़ा ऑफर दिया है. यदि कोई कंपनी 1000 करोड़ रुपये का निवेश करती है, तो उसे और बड़ी जमीन दी जाएगी. ऐसे इंवेस्टर को 25 एकड़ जमीन मुफ्त दी जाएगी. - Fortune-500 कंपनियों के लिए स्पेशल ऑफर
बिहार सरकार की ओर से दुनिया की टॉप कंपनियों को भी आकर्षित करने की योजना है. Fortune-500 कंपनियों को लुभाने के लिए बिहार ने एक अलग पैकेज बनाया है. अगर ऐसी कंपनियां 200 करोड़ निवेश करती हैं, तो उन्हें भी 10 एकड़ जमीन मुफ्त मिलेगी.
छोटे-मझोले उद्योगों के लिए भी ऑफर
ऐसा नहीं कि छूट और सब्सिडी का ये ऑफर केवल बड़ी कंपनियों के लिए ही है. बल्कि बिहार सरकार ने आम उद्यमियों के लिए भी बड़ी राहत देने की योजना बनाई है. सरकार की ओर से BIADA की जमीन पर 50 फीसद की छूट दी जाएगी. यानी जमीन की कीमत आधी हो जाएगी. जिससे छोटे और मझोले उद्योग लगाने वालों का बड़ा फायदा होगा.
जमीन का आवंटन सिर्फ 1 रुपये में
जी हां, आपने सही पढ़ा. बिहार सरकार की ओर से जमीन आवंटन की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है. साथ ही जमीन सिर्फ 1 रुपये टोकन राशि लेकर दी जा रही है. न कोई बड़ा शुल्क, न लंबा इंतज़ार, ऐसे में ये माना जा रहा है बिहार में निवेश की रफ्तार तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.
2026 तक का समय, जल्दी आवेदन करें
सरकार की ओर से उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यह पूरा पैकेज 31 मार्च 2026 तक के लिए मान्य किया गया है. यानी अभी आपके पास लगभग चार महीने का वक्त है. उद्योग लगाने की प्रक्रिया समय लेती है. इसलिए अगर कोई व्यक्ति फैक्ट्री लगाना चाहता है, नया बिज़नेस शुरू करना चाहता है. कृषि-आधारित को उद्योग खोलना चाहता है या पैसा निवेश कर बड़ी कमाई की सोच रहा है तो यह समय बिल्कुल परफेक्ट है.
बिहार में फैक्ट्री कैसे लगाएं?
निवेशक के लिए इच्छुक लोग सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी गाइडलाइंस को पढ़ सकते हैं. आवेदन फॉर्म और प्रक्रिया देख सकते हैं. इसके लिए वो state.bihar.gov.in/industries की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं. सरकार चाहती है कि आने वाले दो वर्षों में बिहार नए उद्योगों का हब बने और लोग राज्य छोड़ने के बजाय यहीं निवेश और कमाई करें.
क्यों है ये महत्वपूर्ण?
बिहार में अब निवेशकों को जमीन खोजने की परेशानी नहीं
सरकारी प्रक्रिया तेज और डिजिटल
रोजगार में तेजी से बढ़ोतरी
हर जिले में नए उद्योग लगने का रास्ता खुला
स्थानीय युवाओं को घर के पास नौकरी का मौका
Also Read : तेल मिल लगाइए, 9.90 लाख रुपए पाइए! बिहार सरकार की बड़ी योजना से युवाओं में उत्साह
