Bihar News: बिहार में एयरपोर्ट के पास बनाये जायेंगे पैक हाउस, फलों और सब्जियों से जुड़ी खास पहल
Bihar News: बिहार के अलग-अलग जिलों में एयरपोर्ट के पास फलों और सब्जियों के निर्यात के लिये पैक हाउस बनाए जायेंगे. राज्य में होने वाली इस पहल से हवाई कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ ही खाद्य उत्पादों का निर्यात भी आसानी से हो सकेगा.
Bihar News: बिहार में सब्जी, फल और दूसरी फसलों के निर्यात के लिए नयी पहल शुरू की जा रही है. राज्य के हवाई अड्डों के पास पैक हाउस बनाये जायेंगे. राज्य के नये हवाई अड्डों के पास पैक हाउस बनाकर सब्जी, फल और दूसरी अन्य हॉर्टिकल्चरल क्रॉप्स की पैकिंग होगी. हवाई अड्डों के पास पैक हाउस बनने से कम समय में राज्य की सब्जियों और फलों को दूसरे राज्यों और देशों में भेजा जा सकेगा.
पैक हाउस के जरिये मिलेंगी ये सुविधाएं
दरअसल, बिहार में मुंगेर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सहरसा, बीरपुर (सुपौल) और वाल्मीकिनगर (पश्चिम चंपारण) में एयरपोर्ट बनाये जा रहे हैं. राज्य में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ ही खाद्य उत्पादों का निर्यात भी आसानी से हो सकेगा. जानकारी के मुताबिक, इन पैक हाउसों में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार छंटाई, ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग और पैकिंग की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इससे किसानों और उत्पादकों को अपनी फसलों को सीधे एयर कार्गो के माध्यम से भेजने में बड़ी सहूलियत होगी.
इस वजह से की गई ये पहल
कृषि विभाग के अनुसार, राज्य में हर साल बड़ी मात्रा में सब्जियों और मौसमी फलों का उत्पादन होता है, लेकिन पैकिंग और लॉजिस्टिक सुविधाओं के अभाव में इनका समुचित मूल्य नहीं मिल पाता. हवाई अड्डों के पास पैक हाउस बनने से उत्पादों को कम समय में दूसरे राज्यों और विदेशी बाजारों तक पहुंचाना संभव होगा. इससे न केवल उत्पादकों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि हॉर्टिकल्चर फसलों के लिए नये बाजार भी खुलेंगे.
