Bihar Traffic Reform: अब यातायात सुधार पर सम्राट का सर्जिकल स्ट्राइक! जाम से मुक्ति दिलाने की बड़ा एक्‍शन शुरू

बिहार में ट्रैफिक सुधार का सम्राट मॉडल लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है. शहर के जाम को खत्म करने के लिए कैमरे, कंट्रोल सेंटर और सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं. इसके तहत कैमरे लगेंगे, कंट्रोल सेंटर बनेंगे, पुलिस बल बढ़ेगा और अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई होगी.

By Keshav Suman Singh | December 8, 2025 10:22 PM

Bihar Traffic Reform : राजधानी पटना और पूरे बिहार को जाम की समस्‍या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री सम्राट चौधरी का सर्जिकल स्‍ट्राइक शुरू हो गया है. इस इस्‍ट्राक के बाद बिहार के महानगरों में लगने वाले जाम से बेहाल लोगों को अब राहत की उम्मीद बढ़ गई है. सम्राट चौधरी के इन निर्देशों से यह साफ है कि बिहार में ट्रैफिक सुधार अब अभियान नहीं, बल्कि मिशन मोड में चलाया जाएगा. सरकार का लक्ष्य है—जाम मुक्त, सुरक्षित और स्मार्ट यातायात व्यवस्था देना है. उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को अधिकारियों के साथ हाई लेवल समीक्षा बैठक की. जिसमें राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह बदलने के लिए कई कड़े निर्देश जारी किए हैं.

दक्ष ट्रैफिक मैनेजमेंट की तैयारी

सम्राट चौधरी ने साफ कहा है कि यातायात सुधार सरकार की टॉप प्राथमिकता है, ताकि लोगों को जाम से मुक्ति हर हाल में मिले. बिहार में ट्रैफिक पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल क्षमता सवालों के घेरे में है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की क्षमताओं को मजबूत बनाने के लिए ट्रैफिक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट स्थापित करने का आदेश दिया गया. उनका कहना है कि बिना वैज्ञानिक ट्रेनिंग के आधुनिक ट्रैफिक सिस्टम चलाना संभव नहीं है. लिहाजा, सम्राट चौधरी ने पहली बार इस समस्‍या को समझते हुए कदम उठाने की कोशिश की है. ताकि बिहार के लोगों को अच्‍छी ट्रैफिक कंट्रोलिंग मिल सके.

ट्रैफिक पुलिस बल बढ़ेगा, सड़कों पर निगरानी कड़ी होगी

उपमुख्यमंत्री ने ट्रैफिक पुलिस बल बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि बढ़ते वाहन दबाव के हिसाब से फोर्स की संख्या पर्याप्त नहीं है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर व्यस्त रूट पर पर्याप्त जवान तैनात हों और यातायात सुचारू रखा जाए.

अवैध पार्किंग पर कड़ा प्रहार

सम्राट चौधरी ने स्पष्ट आदेश दिया कि लगातार नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने अवैध पार्किंग को बिहार की ट्रैफिक समस्या की जड़ बताते हुए कहा—जहां विभागीय क्रेन कम पड़ रही है, वहां प्राइवेट क्रेन लगाइए और एक भी अवैध पार्किंग बर्दाश्त न की जाए.

जाम पॉकेट पर बनेगा ‘ट्रैफिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’

बैठक के दौरान आज यह आदेश दिया गया कि राज्य के बड़े रेलवे जंक्शनों, भीड़भाड़ वाले चौराहों और लगातार जाम वाली जगहों पर ट्रैफिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किए जाएं. ताकि जाम वाले सेंटरों को जाम से मुक्ति दिलाया जा सके.

पंचायत से शहर तक एंट्री–एग्जिट पॉइंट पर कैमरे अनिवार्य

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक सुधार केवल शहरों का मुद्दा नहीं है. इसलिए उन्होंने सभी पंचायतों और नगर निकायों के एंट्री–एग्जिट प्वाइंट पर कैमरे लगाने का निर्देश दिया है. इससे संदिग्ध वाहनों पर निगरानी हो सकेगी. दुर्घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करना आसान होगा. ओवरलोडिंग और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना आसान होगा. 

स्कूल–कॉलेजों में बड़ा जागरूकता अभियान

सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूल, कॉलेज, पंचायत और शहरी इलाकों में ट्रैफिक नियमों पर बड़े स्तर का जागरूकता अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक सुधार तभी सफल होगा जब आम जनता जागरूक होगी.

बिहार की जनता को क्या मिलेगा?

  • जाम की समस्या में भारी कमी
  • सड़क सुरक्षा में मजबूती
  • तेज, सरल और सुचारू यातायात
  • आधुनिक, तकनीक आधारित ट्रैफिक सिस्टम तैयार होगा.
  • वास्तविक समय में ट्रैफिक की स्थिति मॉनिटर होगी
  • फील्ड फोर्स को तुरंत निर्देश भेजे जाएंगे
  • आपात स्थितियों पर तेजी से प्रतिक्रिया मिल सकेगी


    Also Read : बिहार की अन्‍य खबरों के लिये यहां क्लिक करें.