ट्रक-बाइक की टक्कर में दो छात्र मरे
आरा/उदवंतनगर. आरा-मोहनिया एनएच 30 पर असनी गांव के समीप ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में एक युवक जख्मी हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन ने घायल को इलाज के लिए सदर […]
आरा/उदवंतनगर. आरा-मोहनिया एनएच 30 पर असनी गांव के समीप ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में एक युवक जख्मी हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. जानकारी के अनुसार, जैन स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा देकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान असनी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे पीरो थाने के जितौरा बसावन राय टोला निवासी शिवजग सिंह के पुत्र दया शंकर सिंह तथा रामजग सिंह के पुत्र दिव्य प्रकाश की मौत हो गयी. जबकि रितेश कुमार जख्मी हो गया. तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे. घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, लोगों ने आरा-मोहनिया मार्ग को जाम कर दिया. शवों का पोस्टमार्टम अस्पताल में कराया गया.
