आरा में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव

आरा.... पटना से चल क र नयी दिल्ली को जानेवाली 12309 अप राजधानी एक्सप्रेस पर सोमवार की रात पश्चिमी गुमटी के पास असामाजिक तत्वों के लोगों ने पथराव किया. स्थानीय स्टेशन मास्टर ने पथराव की सूचना रेल थाने की पुलिस को दी. रेल थाना पुलिस ने कहा कि पथराव की किसी तरह की सूचना ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 9:21 PM

आरा.

पटना से चल क र नयी दिल्ली को जानेवाली 12309 अप राजधानी एक्सप्रेस पर सोमवार की रात पश्चिमी गुमटी के पास असामाजिक तत्वों के लोगों ने पथराव किया. स्थानीय स्टेशन मास्टर ने पथराव की सूचना रेल थाने की पुलिस को दी. रेल थाना पुलिस ने कहा कि पथराव की किसी तरह की सूचना ट्रेन के गार्ड या स्कॉट करनेवाले जवानों ने नहीं की है. हालांकि, मामले के छानबीन की जा रही है.

रेल सूत्रों के अनुसार पश्चिमी गुमटी के समीप सोमवार की रात राजधानी एक्सप्रेस जैसे ही अप लाइन होते हुए स्टेशन से गुजर रही थी, तभी पश्चिमी गुमटी के समीप असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया. पथराव के दौरान किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है, जबकि ट्रेन के वातानुकूलित बोगी के शीशे क्षतिग्रस्त होने की चर्चा है. राजकीय रेल थाना पुलिस ने बताया कि स्टेशन मास्टर के सूचना के आधार पर घटनास्थल का मुआयना किया गया. पुलिस ने कहा कि आस -पास के लोगों से ट्रेन पर पथराव के बारे में पूछताछ की गयी, लेकिन सही जवाब लोगों से नहीं मिल सकी. इसके बावजूद भी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.