बस व ट्रक की टक्कर में छह घायल

आरा/ उदवंतनगर. आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर गुरुवार की अहले सुबह जीरो माइल के समीप बस एवं ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गयी. इस घटना में आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरातफरी मच गयी. पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2013 10:51 PM

आरा/ उदवंतनगर. आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर गुरुवार की अहले सुबह जीरो माइल के समीप बस एवं ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गयी. इस घटना में आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरातफरी मच गयी. पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया , जहां खलासी की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप बस एवं ट्रक के बीच हुई सीधी टक्क र के बाद बस गड्ढे में पलट गयी, जिसमें सवार मानती देवी, हरी सिंह (प्रीतमपुर, चरपोखरी), कसीदा कुंवर (ननउर, सहार), कतिका देवी, गया ठाकुर (करवां) जिला रोहतास सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सदर अस्पताल में भरती घायलों में से चिकित्सकों ने बस के खलासी गया ठाकुर की स्थिति गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. विदित हो कि बस पटना से सासाराम जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जीरो माइल के समीप धक्का मार दिया.