विधायक पर हमले के विरोध में आज गया बंद, सड़कों पर सन्नाटा

गया (बिहार) : आज राजद विधायक सुरेंद्र यादव पर हुए हमले के विरोध में गया बंद का आह्वान किया गया था. बंद के दौरान जिले के बाजार बंद रहे और सड़क पर वाहनों की आवाजाही काफी कम दिखी. बिहार विधानसभा में पांचवीं बार बेलागंज का प्रतिनिधित्व करने वाले यादव पर इस हमले के विरोध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 4:27 PM

गया (बिहार) : आज राजद विधायक सुरेंद्र यादव पर हुए हमले के विरोध में गया बंद का आह्वान किया गया था. बंद के दौरान जिले के बाजार बंद रहे और सड़क पर वाहनों की आवाजाही काफी कम दिखी. बिहार विधानसभा में पांचवीं बार बेलागंज का प्रतिनिधित्व करने वाले यादव पर इस हमले के विरोध में राजद, कांग्रेस और जदयू के कार्यकर्ता बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे.

यह घटना उस समय हुई जब यादव को मिठाई की आपूर्ति करने में विलंब किये जाने पर उनके अंगरक्षकों ने एक तिलकुट विक्रेता की पिटाई कर दी.इस घटना के विरोध में स्थानीय दुकानदार इकट्ठा हो गये. उनमें कुछ ने विधायक को पिटा और उनपर खौला हुआ तेल उड़ेल दिया. यादव को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्ताल में भर्ती कराया गया.

इस घटना के बाद गया जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निशांत तिवारी ने सुरेंद्र यादव के तीन अंगरक्षकों को हटा दिया है.जदयू के गया जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने बताया कि जिले में बंद का आह्वान विधायक के साथ दुकानदारों के दुर्व्यवहार के खिलाफ किया गया, ताकि इस तरह की घटना दोहराई नहीं जाये.कुशवाहा ने कहा कि उन्हें जिला प्रशासन से कोई शिकायत नहीं है.इस बीच, गया के व्यवसायी जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले बैठक कर रहे हैं.