नितिन नबीन को एक और बड़ी जिम्मेदारी! डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत बिहार के नेताओं ने दी बधाई
Samrat Choudhary on Nitin Nabin: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं दीं. सांसद संजय जायसवाल और शाहनवाज हुसैन ने बिहार के लिए गौरव का क्षण बातया है.
Nitin Nabin BJP Working President: बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को भाजपा ने एक और बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हे इससे पहले संगठन ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी मिल चुकी है. उन्होंने दोनों ही जिम्मेदारियों को बखूबी संभाला है और छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव में भाजपा को अप्रत्याशित जीत दिलाई है. उनके इन्ही प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हे ये जिम्मेदारी मिलने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत अन्य नेताओं ने बधाई दी है.
सम्राट चौधरी ने क्या कहा ?
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह बिहार जैसे राज्य के लिए एक स्वागत योग्य पल है। नितिन नबीन बिहार से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं. यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर भी नितिन नबीन को बधाई दी है.
सांसद संजय जायसवाल ने दी बधाई
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. बिहार में बहुत खुशी है. नितिन नबीन पिछले 25 सालों से हमारे साथ काम कर रहे हैं. जब सब कह रहे थे कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब उन्होंने हर बूथ को अच्छे से संभाला और सरकार बनाने में मदद की. मुझे पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में भाजपा नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर भी नितिन नबीन को बधाई दी.
शाहनवाज हुसैन ने दी बधाई
बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उन्होंने बिहार की तरक्की के लिए बहुत काम किया है. यह बिहार और पूरे देश के लिए बहुत खुशी की बात है कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, को एक युवा नेता राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर मिला है.
उन्होंने आगे कहा कि नितिन नबीन महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री हैं. उन्होंने बिहार की तरक्की के लिए बहुत काम किया है. वह बहुत अच्छे कार्यकर्ता रहे हैं, छत्तीसगढ़ के प्रभारी रहे हैं. मैं केंद्रीय नेतृत्व को बधाई देता हूं कि हमारी सबसे बड़ी पार्टी का अध्यक्ष युवा है. इससे खुशी की बात दूसरी नहीं हो सकती. पूरा बिहार जश्न में डूब गया है. पीएम मोदी को बिहार ने सम्मान दिया, केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार को सम्मान दिया. 14 करोड़ लोगों को सम्मान मिला है. नितिन नबीन संगठन को बहुत अच्छे से जानते हैं.
