आरा में दूल्हा-दुल्हन की मौत, सात बराती जख्मी
आरा/ जगदीशपुर. आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर नारायणपुर गांव के समीप जेसीबी व स्कॉर्पियो की टक्कर में स्कॉर्पियो में सवार दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गयी, जबकि सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर ( दुलौर […]
आरा/ जगदीशपुर. आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर नारायणपुर गांव के समीप जेसीबी व स्कॉर्पियो की टक्कर में स्कॉर्पियो में सवार दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गयी, जबकि सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर ( दुलौर ) के अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं, घटना के बाद चालक जेसीबी लेकर फरार हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखचे उड़ गये. मिली जानकारी के अनुसार, बक्सर के वार्ड नंबर 31 खलासी मुहल्ले से स्व राम अशीष पासवान के पुत्र मुकेश पासवान की बरात रविवार को पटना के सालीमपुर आहरा मुहल्ला स्थित द्वारिका नाथ के निवासी महावीर पासवान के यहां गयी थी. शादी समारोह संपन्न होने के बाद दुल्हन की विदाई करा कर बरात बक्सर लौट रही थी. इसी दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के समीप जेसीबी में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दूल्हा राकेश कुमार उर्फ राजा पासवान की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में दुल्हन सुमन कुमारी जख्मी हो गयी. घायलों को इलाज के लिए चिंताजनक स्थिति में आरा लाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही दुल्हन की भी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए आरा लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने चार की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
ये हुए घायल
स्कॉर्पियो व जेसीबी के बीच हुई टक्कर में पटना निवासी दुल्हन के भाई चंदन कुमार, दूल्हे का जीजा जगदेव पथ पटना निवासी मनोहर पासवान, चालक बक्सर निवासी गोविंद पासवान, विजय कुमार (पटना), विकास कुमार (पटना), मुकेश पासवान (बक्सर) तथा दिलीप कुमार पासवान जख्मी हो गये.
