सुपौल : अपराधियों की चलायी गोली से एक की मौत

त्रिवेणीगंज (सुपौल) : थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई जदिया-त्रिवेणीगंज मार्ग में बाइक पर सवार अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. लक्ष्मीनियां चौक निवासी मो खुर्शीद आलम घर से टहलने निकले थे. इसी दौरान पीछे से तीन बाइकों पर सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 5:02 AM
त्रिवेणीगंज (सुपौल) : थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई जदिया-त्रिवेणीगंज मार्ग में बाइक पर सवार अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी.
लक्ष्मीनियां चौक निवासी मो खुर्शीद आलम घर से टहलने निकले थे. इसी दौरान पीछे से तीन बाइकों पर सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. लोगों ने पुलिस को बांस-बल्ले से खदेड़ना शुरू कर दिया. इससे स्थानीय थाने की तीन महिला पुलिस व एक हवलदार जख्मी हो गये. जबकि, पलिस पदाधिकारी जान बचाकर भाग निकले. एसडीपीओ व एसडीओ के आश्वासन पर साढ़े पांच घंटे बाद लोगों ने सड़क को जाम से मुक्त किया.