Bihar Cabinet: बिहार के तीन नये विभागों के बनाये गए मंत्री, सीएम नीतीश ने अपने पास रखा ये डिपार्टमेंट
Bihar Cabinet: बिहार में बने तीन नये विभागों को मंत्रियों के बीच बांट दिया गया है. इनमें से एक विभाग सिविल विमानन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास ही रखा है. इसके अलावा शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को उच्च शिक्षा विभाग और मंत्री संजय सिंह टाइगर को रोजगार एवं कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई.
Bihar Cabinet: 9 दिसंबर को नीतीश कैबिनेट की बैठक में तीन नये विभागों की मंजूरी दी गई. ऐसे में अब उन तीनों विभागों का बंटवारा मंत्रियों के बीच कर दिया गया है. उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मंत्री सुनील कुमार को दी गई जबकि युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग की कमान मंत्री संजय सिंह टाइगर को दी गई. खास बात यह है कि इनमें से एक विभाग सिविल विमानन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास ही रखा है.
मंत्री सुनील कुमार के पास 3 विभागों की जिम्मेदारी
उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के पास अब तीन विभाग हो गये हैं. मंत्री सुनील कुमार को पहले ही शिक्षा विभाग और विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके साथ ही मंत्री संजय सिंह टाइगर की बात करें तो, पहले से इनके पास श्रम संसाधन विभाग की कमान दी गई थी. इस विभाग का नाम बदलकर श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग कर दिया गया था. मंत्री संजय सिंह टाइगर के पास अब दो विभाग हो गये हैं.
नीतीश कैबिनेट की बैठक में मिली थी मंजूरी
मालूम हो, नीतीश कैबिनेट की बैठक के बाद तीन नये विभागों के बनाये जाने का एलान किया गया था. ताकि इन विभागों के तहत अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था की जा सके. इन विभागों में युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग बनाया गया था. जो अपने नाम के अनुसार ही काम करेगा.
ये दो विभाग भी हैं बेहद खास
दूसरा विभाग उच्च शिक्षा के स्तर को और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए बनाया गया. इस विभाग का नाम ‘उच्च शिक्षा विभाग’ रखा गया. ताकि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके. तीसरा विभाग राज्य में सिविल विमानन को ध्यान में रखते हुए तैयार करने की मंजूरी मिली थी. यह विभाग राज्य की विभानन क्षेत्र की संभावनाओं को विस्तार देगा. इस विभाग का नाम ‘सिविल विमानन विभाग’ रखा गया है.
