मुखिया को दिन भर बनाये रखा बंधक
बछवाड़ा (बेगूसराय) . सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना की ड्राफ्ट सूची से वंचित परिवार के लोगों ने पंचायत भवन में ही भीखमचक पंचायत के मुखिया सीताराम राय को दिन भर बंधक बनाये रखा. मुखिया ने बताया कि जनगणना की हार्ड कॉपी जो पंचायत को वितरण हेतु दी गयी है, उस कॉपी में पंचायत के […]
बछवाड़ा (बेगूसराय) . सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना की ड्राफ्ट सूची से वंचित परिवार के लोगों ने पंचायत भवन में ही भीखमचक पंचायत के मुखिया सीताराम राय को दिन भर बंधक बनाये रखा. मुखिया ने बताया कि जनगणना की हार्ड कॉपी जो पंचायत को वितरण हेतु दी गयी है, उस कॉपी में पंचायत के किसी भी परिवार का नाम दर्ज नहीं है. उक्त हार्ड कॉपी पर आपत्ति किये जाने हेतु अंतिम तिथि एक जनवरी तक ही निर्धारित है,जबकि मेरी पंचायत में पुन: जनगणना कराये जाने की नौबत है. पूर्व में जनगणना कार्य विभाग द्बारा किराये के लोगों से कराया गया. इसका खामियाजा पंचायत प्रतिनिधियों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीण जाकिर हुसैन, मो अलिम, मो इलियास, रामनरेश राय, सुधीर दास, रामप्रवेश पासवान, सुरेश राय, संतोष कुमार राय, आदि लोगों ने बताया की पारिवारिक नाम नहीं रहने के कारण हमलोग सरकारी सुविधाओं से वंचित रह जायेंगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुखिया व वार्ड सदस्यों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
