US Open: मेदवेदेव का गुस्सा फूटा, बॉन्जी ने कर दिया सबसे बड़ा उलटफेर

US open: यूएस ओपन में दानिल मेदवेदेव कैमरेमैन विवाद पर भड़के, अंपायर से भिड़े और दर्शकों को उकसाया. लेकिन बेंजामिन बॉन्ज़ी ने 5 सेट के रोमांचक मैच में बड़ा उलटफेर कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

By Aditya Kumar Varshney | August 26, 2025 12:27 PM

US open: रूस के पूर्व चैंपियन दानिल मेदवेदेव यूएस ओपन के पहले ही दौर में बाहर हो गए. उन्हें फ्रांस के बेंजामिन बॉन्जी ने पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. मुकाबले के दौरान कैमरेमैन की एक गलती पर मेदवेदेव बुरी तरह भड़क गए और अंपायर से भिड़ गए. यही नहीं, उन्होंने दर्शकों को भी शोर मचाने के लिए उकसाया, जिसकी वजह से मैच करीब 6 मिनट तक रुका रहा. इस पूरे घटनाक्रम ने मैच को और भी नाटकीय बना दिया.

कैमरेमैन की गलती, बिगड़ा माहौल

तीसरे सेट में जब बॉन्जी 5-4 से आगे थे और उनकी सर्विस चल रही थी, तभी अचानक एक कैमरेमैन कोर्ट पर आ गया. इस दौरान अंपायर ग्रेग एलेंसवर्थ ने नियमों के मुताबिक बॉन्जी को पहली सर्विस दोहराने का मौका दिया. मेदवेदेव को यह फैसला बिल्कुल पसंद नहीं आया और वे अंपायर से भिड़ पड़े. उन्होंने गुस्से में कहा “क्या आप आदमी हो? क्यों कांप रहे हो? यह घर जाना चाहता है दोस्तों, इसे यहां रहना पसंद नहीं है.”

मैच 6 मिनट रुका

मेदवेदेव ने न सिर्फ अंपायर से बहस की बल्कि उन्होंने दर्शकों को भी लगातार चिल्लाने और हूटिंग करने के लिए उकसाया. नतीजा यह हुआ कि मैच करीब 6 मिनट तक रुका रहा. हालांकि मेदवेदेव ने उस पॉइंट और तीसरा सेट जीत लिया और फिर चौथा सेट भी अपने नाम किया, लेकिन आखिरी और निर्णायक सेट में बॉन्जी ने जबरदस्त वापसी की और मैच अपने नाम कर लिया.

“सबसे खराब अंपायर”

गुस्से में मेदवेदेव ने कई बार अमेरिकी खिलाड़ी राइली ओपेल्का का नाम लिया, जिन्होंने पहले भी अंपायर एलेंसवर्थ को “सबसे खराब अंपायर” कहा था. मेदवेदेव ने माना कि उनके व्यवहार की वजह से अब उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. उन्होंने कहा “मेरे दिमाग में इससे भी बुरा करने का मन था, लेकिन कोर्ट पर नियम होते हैं. मैं अपनी भावनाएं ज़ाहिर कर रहा था. भीड़ ने खुद शोर मचाना शुरू कर दिया और यह सब देखना अलग अनुभव था.”

बॉन्जी की सबसे बड़ी जीत

मुकाबला लगभग साढ़े चार घंटे चला और अंत में बॉन्जी ने 6-3, 7-5, 6-7(5), 0-6, 6-4 से जीत दर्ज की. यह लगातार तीसरी बार है जब मेदवेदेव किसी ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड में हारकर बाहर हुए हैं. जीत के बाद बॉन्जी ने कहा “यह मेरे करियर की सबसे बड़ी और खास जीत है. मेदवेदेव जैसे खिलाड़ी को हराना आसान नहीं होता. पांचवे सेट में मैं अपनी फिटनेस के साथ संघर्ष कर रहा था, लेकिन मैंने हार नहीं मानी.”

ये भी पढ़ें-

स्टीव बकनर को बॉक्सिंग ग्लव्स, आधार कार्ड, मैक्ग्रा और वॉर्न की धुनाई, सचिन तेंदुलकर ने तफसील से सुनाए सारे किस्से

मीराबाई चानू की धमाकेदार वापसी, 193 किग्रा वजन उठाकर मचाया तहलका, इस चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

फ्री में मिलेगा एशिया कप 2025 का टिकट, शीर्ष संस्था ने की घोषणा, जानें कब, कैसे और कहां से ले पाएंगे एंट्री पास