US Open: दानिल मेदवेदेव पर भारी जुर्माना, फोटोग्राफर विवाद और रैकेट तोड़ने पर सजा

US Open 2025 में रूस के टेनिस स्टार दानिल मेदवेदेव पर गुस्सा दिखाना भारी पड़ा. फोटोग्राफर विवाद और रैकेट तोड़ने पर उन पर 42,500 डॉलर का जुर्माना लगाया गया.

By Aditya Kumar Varshney | August 28, 2025 2:04 PM

US Open, Daniil Medvedev: अमेरिकी ओपन 2025 के पहले दौर में रूस के पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव को कोर्ट पर गुस्सा दिखाना भारी पड़ गया. मैच के दौरान एक फोटोग्राफर की वजह से आई बाधा और फिर चेयर अंपायर के फैसले से नाराज होकर मेदवेदेव ने खेल भावना के विपरीत आचरण किया और रैकेट तोड़ा. इस घटना के चलते उन पर 42,500 डॉलर का जुर्माना लगाया गया, जो उनकी कुल मैच फीस का लगभग एक तिहाई है.

विपरीत आचरण पर 30,000 डॉलर का जुर्माना

टूर्नामेंट रैफरी जैक गार्नर ने पुष्टि की कि मेदवेदेव पर सबसे बड़ा जुर्माना खेल भावना के खिलाफ आचरण के लिए लगाया गया है. उन्होंने चेयर अंपायर के निर्णय पर तीखी प्रतिक्रिया दी और गुस्से में अपने हावभाव से असंतोष जताया. इस व्यवहार पर उन पर 30,000 डॉलर का जुर्माना ठोका गया.

रैकेट तोड़ने पर 12,500 डॉलर का दंड

मैच खत्म होने के बाद भी मेदवेदेव का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने अपना रैकेट कोर्ट पर तोड़ दिया. इस हरकत को टूर्नामेंट अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और इसके लिए उन पर अतिरिक्त 12,500 डॉलर का जुर्माना लगाया. टेनिस में रैकेट तोड़ना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है और खिलाड़ियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है.

फोटोग्राफर पर कार्रवाई, मान्यता रद्द

विवाद उस समय शुरू हुआ जब तीसरे सेट में बेंजामिन बोंजी 5-4 से आगे थे. उसी दौरान एक फोटोग्राफर कोर्ट के किनारे चलने लगा, जिससे मेदवेदेव का ध्यान भंग हुआ. हालांकि चेयर अंपायर ग्रेग एलेंसवर्थ ने बोंजी को दोबारा सर्विस का मौका दे दिया, लेकिन मेदवेदेव इससे संतुष्ट नहीं हुए और नाराज़गी जताने लगे. बाद में टेनिस अधिकारियों ने उस फोटोग्राफर की मान्यता रद्द कर दी और उसे कोर्ट से बाहर कर दिया.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup Hockey: भारत का एशिया कप के जरिए विश्व कप क्वालीफाई का मौका, पहला मुकाबला चीन से

बेंगलुरु भगदड़ पर RCB फ्रेंचाइजी का बड़ा बयान, कहा- उस दिन ने हमारा दिल तोड़ दिया

हे भगवान ये क्या हो गया! एक बॉल पर तीन छक्के, इस कैरेबियन खिलाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड