US Open 2025: करोलिना मुचोवा को हराकर नाओमी ओसाका सेमीफाइनल में पहुंची, मुकाबला अमांडा अनिसिमोवा से होगा

US Open 2025: नाओमी ओसाका ने करोलिना मुचोवा को 6-4, 7-6(3) से हराकर US Open 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. अब उनका मुकाबला अमांडा अनिसिमोवा से होगा, जिन्होंने इगा स्वियातेक को हराकर बड़ा उलटफेर किया.

By Aditya Kumar Varshney | September 4, 2025 10:39 AM

US Open 2025: जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने बुधवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में करोलिना मुचोवा को सीधे सेटों में 6-4, 7-6(3) से मात दी. इस जीत के साथ ओसाका ने ग्रैंड स्लैम्स के क्वार्टरफाइनल और उससे आगे के चरणों में अपने रिकॉर्ड को 13-0 कर लिया. अब सेमीफ़ाइनल में उनका सामना अमांडा अनिसिमोवा से होगा, जिन्होंने विश्व नंबर-1 इगा स्वियातेक को चौंकाते हुए टूर्नामेंट से बाहर किया.

वापसी पर ओसाका का जलवा

23वीं वरीयता प्राप्त ओसाका के लिए यह जीत बेहद खास रही क्योंकि यह उनका 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब के बाद पहला ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल था. लंबे समय बाद बड़े मंच पर उतरने वाली ओसाका ने पहले कोको गॉफ जैसी शीर्ष वरीय खिलाड़ी को हराया और अब मुचोवा को मात देकर दिखा दिया कि वह अब भी खिताब की प्रबल दावेदार हैं. पूर्व विश्व नंबर-1 ओसाका ने मैच के बाद कहा “यह बेहद कठिन मुकाबला था. वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. मैं बस आभारी हूं कि मुझे यहां खेलने का मौका मिला, खासकर बतौर मां यह अनुभव मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है.”

मैच का रोमांचक सफर

पहला सेट दोनों खिलाड़ियों की सर्विस गेम पर टिका रहा. ओसाका ने आक्रामक रिटर्न के दम पर बढ़त हासिल की और 6-4 से पहला सेट अपने नाम किया. इसके बाद मुचोवा ने मेडिकल टाइमआउट लिया और बाएं पैर पर टेप लगवाया. दूसरे सेट में मुकाबला बेहद कड़ा रहा. 23वीं वरीय ओसाका ने एक लंबे 12-पॉइंट गेम में दो ब्रेक प्वॉइंट बचाए. हालांकि मुचोवा ने जोरदार वापसी की और सेट को टाईब्रेक तक खींचा, लेकिन निर्णायक पलों में ओसाका का अनुभव और दमदार शॉट्स काम आए. उन्होंने एक जोरदार फोरहैंड से टाईब्रेक की शुरुआत की और आखिरकार 7-6(3) से जीत दर्ज की.

आगे बढ़ीं ओसाका

इस मुकाबले से पहले ओसाका और मुचोवा के बीच का रिकॉर्ड बराबरी पर था. पिछले साल यूएस ओपन में मुचोवा ने ओसाका को हराया था, जबकि इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में ओसाका ने जीत हासिल कर हिसाब बराबर किया. अब एक बार फिर जीत दर्ज कर ओसाका ने साबित कर दिया कि वह बड़ी प्रतियोगिताओं में दबाव झेलने की काबिलियत रखती हैं. उनका अगला चैलेंज अमांडा अनिसिमोवा होंगी, जिन्होंने मौजूदा नंबर-1 खिलाड़ी इगा स्वियातेक को बाहर कर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया. ओसाका के लिए यह सेमीफ़ाइनल मुकाबला बेहद अहम होगा, जहां वह बतौर मां पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल की ओर कदम बढ़ाने की कोशिश करेंगी.

ये भी पढ़ें-

श्रीलंका को पहले मैच में मिली जीत, जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, टी20I में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

मेरा काम प्रदर्शन करना… टीम इंडिया में वापसी पर भुवनेश्वर कुमार ने दिया बड़ा बयान

पहले आरोप फिर सफाई, इरफान पठान का हुक्का विवाद पर यू टर्न, धोनी के लिए कही बड़ी बात