US Open 2025: कार्लोस अल्काराज ने यानिक सिनर को हराकर जीता खिताब, फाइनल में डोनाल्ड ट्रंप ने भी लगाया तड़का
US Open 2025 Final Carlos Alcaraz beat Jannik Sinner: स्पेन के अल्काराज ने दमदार शुरुआत की और इटली के सिनर के बीच यह मुकाबला चार सेटों तक चला. पहले सेट में अल्काराज ने जीत दर्ज की, लेकिन दूसरे सेट में सिनर ने वापसी की. हालांकि न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में अल्काराज का ही जलवा दिखा. उन्होंने आखिरकार वापसी करते हुए 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की.
US Open 2025 Final Carlos Alcaraz beat Jannik Sinner: कार्लोस अल्काराज ने अपने रोमांचक प्रतिद्वंद्विता के नवीनतम अध्याय में जानिक सिनर को हराकर चार सेटों में जीत हासिल की और एक बार फिर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया. स्पेन के अल्काराज ने दमदार शुरुआत की और इटली के सिनर के बीच यह मुकाबला चार सेटों तक चला. पहले सेट में अल्काराज ने जीत दर्ज की, लेकिन दूसरे सेट में सिनर ने वापसी की. हालांकि न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में अल्काराज का ही जलवा दिखा. उन्होंने आखिरकार वापसी करते हुए 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ उन्होंने न केवल यूएस ओपन का ताज वापस पाया, बल्कि वर्ल्ड नंबर-1 रैंकिंग भी सिनर से छीन ली, जो पिछले 65 हफ्तों से इस स्थान पर काबिज थे.
मुकाबले की शुरुआत से ही अल्काराज ने आक्रामक तेवर अपनाए और पहला सेट 6-2 से जीतकर दबदबा बनाया. लेकिन सिनर ने हार मानने से इनकार किया और दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर मैच को बराबरी पर ला दिया. तीसरे सेट में स्पेनिश खिलाड़ी ने पूरी तरह नियंत्रण दिखाया और 6-1 की आसान जीत हासिल की. चौथे और आखिरी सेट में मुकाबला काफी कड़ा रहा, लेकिन निर्णायक क्षणों में अल्काराज बेहतर साबित हुए और 6-4 से जीत सुनिश्चित करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया.
पुरुष फाइनल 50 मिनट की देरी से शुरू हुआ, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी के चलते अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. एक बार खेल शुरू होने के बाद, दोनों खिलाड़ियों ने एक और रोमांचक मुकाबला पेश किया. रविवार का फाइनल इस साल का लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम था, जिसमें अल्काराज और सिनर आमने-सामने हुए. अल्काराज का यह दूसरा यूएस ओपन खिताब है. उन्होंने पहली बार इस टूर्नामेंट को 2022 में जीता था.
छठा ग्रैंड स्लैम खिताब
विंबलडन 2025 के फाइनल में सिनर से मिली हार का बदला अल्काराज ने न्यूयॉर्क में शानदार अंदाज में लिया. लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में दोनों के बीच भिड़ंत हुई और इस बार अल्काराज विजेता बने. महज 22 साल की उम्र में अल्काराज अपने करियर का छठा ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं. इस उपलब्धि के साथ वे महान टेनिस लीजेंड ब्योर्न बोर्ग के बाद इतने कम उम्र में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. वहीं इस जीत के साथ 2025 के चारों ग्रैंड स्लैम पर अल्काराज और सिनर के बीच बराबरी हो गई है जहाँ सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन जीते, वहीं अल्काराज ने फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन अपने नाम किए.
सबसे कम उम्र में छठा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी
ब्योर्न बोर्ग: 22 साल 32 दिन (1978 विंबलडन)
कार्लोस अल्काराज: 22 साल 125 दिन (2025 यूएस ओपन)
राफेल नडाल: 22 साल 243 दिन (2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन)
मैट्स विलेंडर: 23 साल 288 दिन (1988 रोलां गैरोस)
सिनर का ऐतिहासिक सीजन
हालांकि फाइनल में सिनर चैंपियन नहीं बन पाए, लेकिन उनका प्रदर्शन इस सीजन में ऐतिहासिक रहा. उन्होंने साल 2025 के चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. ऐसा कारनामा अब तक केवल चार टेनिस दिग्गजों ने किया है रॉड लेवर (1969), रोजर फेडरर (2006, 2007, 2008) और नोवाक जोकोविच (2015, 2021, 2023). इस तरह सिनर इस विशेष सूची में शामिल होने वाले चौथे खिलाड़ी बने.
ये भी पढ़ें:-
एशिया कप 2025 जीतने पर हॉकी इंडिया का बड़ा ऐलान, हर खिलाड़ी को दिया जाएगा ये इनाम
पाकिस्तानी ने अफगानिस्तान को रौंदकर जीती ट्राई सीरीज, इस गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
Asia Cup 2025 में बाहर किए जाने पर छलका श्रेयस अय्यर का दर्द, कहा – निराशाजनक लेकिन…
