ओलंपिक के तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब से शुरू होगा खेलों का ये महाकुंभ

ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई 2021 और समापन समारोह आठ अगस्त 2021 को होगा.

By Sameer Oraon | March 30, 2020 6:11 PM

कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से ओलंपिक 2020 का आयोजन को स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद ओलंपिक ऐसोशियसन ने ये जानकारी दी थी कि खेलों का ये महाकुंभ अब सीधे 2021 में होगा. आज ये ख़बर आई कि ओलंपिक कब होगा इसकी चर्चा उच्च अधिकारियों से की जाएगी, हालांकि अब तस्वीर पूरी तरह साफ हो गयी है कि ओलंपिक कब से शुरू होगा.

ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई 2021 और समापन समारोह आठ अगस्त 2021 को होगा. जबकि पैरालम्पिक खेल 24 अगस्त 2021 से पांच सितंबर 2021 तक चलेगा. हालांकि ऐसी भी अटकलें थी कि खेलों को बसंत के महीने में कराया जाए जब जापान में चेरी ब्लॉसम के खिलने का समय होता है. लेकिन उस समय यूरोपीय फुटबाल और उत्तर अमेरिकी खेल लीग होती है.

तोक्यो आयोजन समिति के प्रमुख योशिरो मोरी और सीईओ तोशिरो मुतो ने कहा था कि नयी तारीखों पर खेलों के आयोजन की लागत बहुत अधिक होगी. स्थानीय रपटों के अनुसार यह लागत अरबों डॉलर बढ़ जाएगी और इसका बोझ जापान के करदाताओं पर पड़ेगा.

मुतो ने लागत की गणना में पारदर्शिता बरतने का वादा किया. जापान आधिकारिक तौर पर ओलंपिक की मेजबानी पर 12 . 6 अरब डॉलर खर्च कर रहा है. जापानी सरकार के एक आडिट ब्यूरो ने हालांकि कहा कि लागत इसकी दुगुनी है.

Next Article

Exit mobile version