भारतीय ओलंपिक संघ ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सहयोग का किया वादा

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में सोमवार को पूरा सहयोग और योगदान करने का वादा किया.

By Sameer Oraon | March 30, 2020 1:50 PM

नयी दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में सोमवार को पूरा सहयोग और योगदान करने का वादा किया. आईओए ने कहा कि उसकी सदस्य राष्ट्रीय महासंघ और राज्य मान्यता प्राप्त इकाईयां भी मदद को आगे आएंगी.

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने संस्था के ट्विटर हैंडल पर बयान में लिखा, ‘‘हम इस लड़ाई में उन सभी के आभारी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी से लड़ने में जुटे हैं.”

एक अन्य ट्वीट में आईओए ने कहा कि साइकिलिंग महासंघ और भारतीय गोल्फ संघ ने पहले ही वित्तीय मदद का वादा कर दिया है. आईओए ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय साइकिलिंग महासंघ के चेयरमैन ओंकार सिंह कोविड-19 से पैदा हुए संकट से देश की लड़ाई में महासंघ की ओर से एक लाख रूपये का योगदान करना चाहते हैं.” इसके अनुसार, ‘‘कोविड-19 महामारी की लड़ाई के लिये भारतीय गोल्फ संघ के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल डी अंबु (सेवानिवृत्त्) ने संघ की ओर से 10 लाख रूपये दान में दिए हैं.”

मेहता ने लिखा, ‘‘भारतीय ओलंपिक संघ और इसकी सदस्य राष्ट्रीय खेल महासंघ और राज्य ओलंपिक संघ देश की इस संकट के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने का वादा करते हैं.

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट को ऑपरेट करने वाली बॉडी ने भी बीसीसीआई ने प्रधान मंत्री राहत कोष में 51 रुपये का योगदान दिया है, इसके अलावे सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन भी क्रमशः 42, 25 और 1 करोड़ रुपये की मदद करेंगे, क्रिकेटर्स भी इस महामारी से लड़ने के लिए सहायता राशि दान कर रहे हैं, जिसमें सौरव गांगुली, सचिन , सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धौनी शामिल हैं

Next Article

Exit mobile version