15 महीने डोपिंग प्रतिबंध झेलने के बाद शारापोवा की धमाकेदार वापसी, जीता पहला मुकाबला
स्टटगार्ट : डोपिंग के आरोप में 15 महीने का प्रतिबंध झेलने के बाद मारिया शारोपावा ने टेनिस कोर्ट पर वापसी करते हुए पहला मैच जीता. पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाडी शारापोवा ने इटली की 36वीं रैंकिंग वाली राबर्टा विंची को 7 . 5, 6 . 3 से हराया. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
स्टटगार्ट : डोपिंग के आरोप में 15 महीने का प्रतिबंध झेलने के बाद मारिया शारोपावा ने टेनिस कोर्ट पर वापसी करते हुए पहला मैच जीता.
पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाडी शारापोवा ने इटली की 36वीं रैंकिंग वाली राबर्टा विंची को 7 . 5, 6 . 3 से हराया.
उसने कोर्ट पर वापसी के बाद कहा ,‘‘ दुनिया में इससे अच्छा कुछ नहीं है. मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है