जीत के साथ मैड्रिड के करीब पहुंचा बार्सीलोना

मैड्रिड : लियोनेल मेस्सी, लुई सुआरेज और नेमार के गोलों की मदद से बार्सीलोना ने ला लिगा फुटबाल में ऐबार पर 4- 0 से जीत दर्ज करके रीयाल मैड्रिड से अंकों का अंतर कम कर लिया है. सेविला स्पेनिश फुटबाल की इन दोनों दिग्गज टीमों के बीच मैड्रिड से एक अंक पीछे है जबकि बार्सीलोना […]

मैड्रिड : लियोनेल मेस्सी, लुई सुआरेज और नेमार के गोलों की मदद से बार्सीलोना ने ला लिगा फुटबाल में ऐबार पर 4- 0 से जीत दर्ज करके रीयाल मैड्रिड से अंकों का अंतर कम कर लिया है.

सेविला स्पेनिश फुटबाल की इन दोनों दिग्गज टीमों के बीच मैड्रिड से एक अंक पीछे है जबकि बार्सीलोना दो अंक पीछे है. सेविला ने ओसासुना को 4 . 3 से हराया. बार्सीलोना को मैच से पहले झटका लगा था जब सर्जियो बास्केत्स को टखने में चोट के कारण बाहर होना पड़ा लेकिन इसका टीम के प्रदर्शन पर असर नहीं पडा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >