बेटी की कस्टडी को लेकर रिया पिल्लै की याचिका पर सुनवाई को तैयार कोर्ट

मुंबई : भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और उनकी लिव-इन पार्टनर रिया पिल्लै के बीच बच्ची की कस्टडी को लेकर जारी लड़ाई में कोर्ट रिया की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. गौरतलब है कि रिया पिल्लै और पेस के बीच बच्ची की परवरिश को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है. पेस […]

मुंबई : भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और उनकी लिव-इन पार्टनर रिया पिल्लै के बीच बच्ची की कस्टडी को लेकर जारी लड़ाई में कोर्ट रिया की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. गौरतलब है कि रिया पिल्लै और पेस के बीच बच्ची की परवरिश को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है. पेस चाहते हैं कि बच्ची की परवरिश का पूरा अधिकार उन्हें मिले जबकि रिया, बच्ची पर अपना अधिकार चाहती हैं.

कोर्ट ने पिछली दफा रिया को यह कहते हुए राहत नहीं दी थी कि वह लिव में रहते जरूर हैं, लेकिन रिया को गुजारा भत्ता देने के लिए प्रेस बाध्य नहीं हैं क्योंकि रिया उनकी पत्नी नहीं है.

गौरतलब है कि यह मामला प्रकाश में तब आया था जब लियेंडर यह कहते हुए कोर्ट की शरण में आये थे कि रिया उनकी बेटी को लेकर विदेश चली जाना चाहती है. रिया पिल्लै मशहूर बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की पत्नी थीं, उनसे तलाक के बाद वह लियेंडर पेस के साथ लिव इन में रहती थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >