विमानन कंपनी ने हॉकी खिलाड़ी श्रीजेश पर जुर्माना लगाया, भड़के

नयी दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम के नाराज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने आज अपनी नाराजगी विमानन कंपनी एयर एशिया पर निकाली जिसने अधिक सामान के लिए उन पर जुर्माना लगाया. श्रीजेश एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में पाकिस्तान पर 3-2 की जीत के बाद स्वदेश लौट रहे थे और उनके पास उनका खेल का सामान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 10:30 PM

नयी दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम के नाराज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने आज अपनी नाराजगी विमानन कंपनी एयर एशिया पर निकाली जिसने अधिक सामान के लिए उन पर जुर्माना लगाया. श्रीजेश एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में पाकिस्तान पर 3-2 की जीत के बाद स्वदेश लौट रहे थे और उनके पास उनका खेल का सामान था.

पता चला है कि अतिरिक्त सामान के रुप में ‘खेल का सामान’ रखने के लिए श्रीजेश पर 1500 रुपये का जुर्माना लगा. श्रीजेश ने इसके बाद ट्विटर पर अपनी निराशा जताई. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘खेल के सामान के बैग के लिए जो 15 किग्रा से कम होना चाहिए, अतिरिक्त राशि. क्या वे उम्मीद कर रहे थे कि मैं मेकअप किट लेकर जा रहा हूं.” श्रीजेश ने इस दौरान जुर्माने की रसीद की फोटो भी पोस्ट की.