लगातार दसवीं बार अमेरिकन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच

न्यूयार्क : गत चैंपियन नोवाक जोकोविच ने लगातार दसवीं बार अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जब जो विलफ्राइड सोंगा क्वार्टर फाइनल में 6 -3, 6 -2 से पिछड़ने के बाद रिटायर हो गये.... यह पांच मैचों में तीसरी बार है कि विरोधी की चोट के कारण जोकोविच को वाकओवर मिला. तीसरे दौर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 11:32 AM

न्यूयार्क : गत चैंपियन नोवाक जोकोविच ने लगातार दसवीं बार अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जब जो विलफ्राइड सोंगा क्वार्टर फाइनल में 6 -3, 6 -2 से पिछड़ने के बाद रिटायर हो गये.

यह पांच मैचों में तीसरी बार है कि विरोधी की चोट के कारण जोकोविच को वाकओवर मिला. तीसरे दौर में मिखाइल याउजेनी रिटायर हो गए थे.
नौवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के टीसोंगा के घुटने में चोट लगी थी. जोकोविच का सामना अब फ्रांस के गाएल मोंफिल्स से होगा जिसने 10वीं वरीयता प्राप्त हमवतन लुकास पोउली को 6 – 4, 6 – 3, 6 – 3 से मात दी.