खुशखबरी : रियो जायेंगे नरसिंह यादव,यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने दी मंजूरी

नयी दिल्ली : भारतीय पहलवान नरसिंह यादव के लिए खुशखबरी है, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड रेसलिंग संघ ने नरसिंह यादव के नाम को मंजूरी दे दी है.... गौरतलब है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 1:25 PM

नयी दिल्ली : भारतीय पहलवान नरसिंह यादव के लिए खुशखबरी है, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड रेसलिंग संघ ने नरसिंह यादव के नाम को मंजूरी दे दी है.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पहलवान नरसिंह यादव को सोमवार को डोपिंग प्रकरण से बरी कर दिया था, लेकिन उनके रियो जाने को लेकर संशय इसलिए बरकरार था कि उन्हें यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग से मंजूरी नहीं मिली थी, लेकिन अब यह बाधा भी दूर हो गयी है. अब नरसिंह यादव रियो ओलंपिक जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे अभ्यास के लिए जार्जिया नहीं जायेंगे, वे सीधा रियो जायेंगे. नाडा ने क्लीन चिट देते हुए कहा कि यह पहलवान साजिश का शिकार हुआ और संदेह का लाभ दिये जाने का हकदार है. पिछले कुछ दिनों से चले आ रहे संदेह को खत्म करते हुए नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने नरसिंह को बरी करने का बयान पढ़ा, जिसके बाद इस पहलवान के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था.