स्पेनिश अदालत ने लियोनेल मेस्सी को कर अपराध के मामले में 21 महीने जेल की सजा सुनायी

मैड्रिड : बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी को स्पेनिश अदालत ने तीन कर अपराध के मामले में 21 महीने जेल और दो मिलियन यूरो के जुर्माने की सजा सुनायी है. कोर्ट ने मेस्सी के पिता को भी कर अपराध के मामले में 21 महीने जेल और 1.5 मिलियन यूरो जुर्माने की सजा सुनायी है.लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 4:46 PM

मैड्रिड : बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी को स्पेनिश अदालत ने तीन कर अपराध के मामले में 21 महीने जेल और दो मिलियन यूरो के जुर्माने की सजा सुनायी है. कोर्ट ने मेस्सी के पिता को भी कर अपराध के मामले में 21 महीने जेल और 1.5 मिलियन यूरो जुर्माने की सजा सुनायी है.लेकिन जेल की यह सजा संभवत: निलंबित होगी क्योंकि स्पेन में अहिंसक अपराध के लिए पहले अपराध पर दो साल से कम अवधि की सजा में यह आम बात है.

सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की जा सकती है. गौरतलब है कि कोपा कप के फाइनल में हार के बाद अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है. हालांकि उनके प्रशंसक उनसे अपना निर्णय बदलने की अपील कर रहे हैं.