एशियाई टेनिस टूर : प्रेरणा और रिषिका क्वार्टर फाइनल में

नयी दिल्ली : शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रेरणा भांबरी और दूसरी वरीय रिषिका सुनकारा ने एशियाई टेनिस टूर में आज यहां महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. राष्ट्रीय चैंपियन प्रेरणा ने इस 5000 डालर इनामी टूर्नामेंट के पहले दौर में आकांक्षा भान को 6-3, 6-2 से जबकि रिषिका ने अमृता मुखर्जी को 6-2, 6-3 […]

नयी दिल्ली : शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रेरणा भांबरी और दूसरी वरीय रिषिका सुनकारा ने एशियाई टेनिस टूर में आज यहां महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. राष्ट्रीय चैंपियन प्रेरणा ने इस 5000 डालर इनामी टूर्नामेंट के पहले दौर में आकांक्षा भान को 6-3, 6-2 से जबकि रिषिका ने अमृता मुखर्जी को 6-2, 6-3 से हराया.

प्रेरणा का अगला मुकाबला साई सुमिता चमार्ती से होगा जिन्होंने क्वालीफायर नित्याराज बाबुराज को 6-3, 6-0 से पराजित किया. रिषिका का सामना ललिता देवराकोंडा से होगा. ललिता ने अर्जा चक्रवर्ती को 6-3, 6-3 से हराया. तीसरी वरीयता प्राप्त इति मेहता, वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले जेनिफर लुइखाम और चौथी वरीय सौजन्या बाविसेटी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >