सानिया-हिंगिस विंबलडन के तीसरे दौर में

लंदन : शीर्ष वरीय सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने एकतरफा मुकाबले में आज यहां एरी होजुमी और मियू काटो की जापान की जोड़ी को 6-3, 6-1 से हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के तीसरे दौर में जगह बनाई. भारत और स्विट्जरलैंड की जोडी ने कोर्ट नंबर तीन पर दूसरे दौर का मुकाबला […]

लंदन : शीर्ष वरीय सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने एकतरफा मुकाबले में आज यहां एरी होजुमी और मियू काटो की जापान की जोड़ी को 6-3, 6-1 से हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के तीसरे दौर में जगह बनाई.

भारत और स्विट्जरलैंड की जोडी ने कोर्ट नंबर तीन पर दूसरे दौर का मुकाबला सिर्फ 52 मिनट में जीता. इस शीर्ष वरीय जोड़ी ने शानदार सर्विस करने के अलावा आठ में से पांच ब्रेक प्वाइंट का भी फायदा उठाया. सानिया और हिंगिस अगले दौर में क्रिस्टीना मैकहाले और येलेना ओस्तापेंको की जोडी से भिडेंगी. अमेरिका और लातविया की जोड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में एला कुद्रयात्सेवा और वानिया किंग की 13वीं वरीय जोड़ी को 6-1, 6-4 से हराकर उलटफेर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >