नेमार और बार्सीलोना का साथ हुआ लंबा, पांच साल के लिए बढ़ाएंगे अनुबंध

साओ पाउलो : ब्राजील के स्ट्राइकर नेमार बार्सीलोना के साथ इस हफ्ते पांच साल के नये अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे जिससे स्पेन की चैम्पियन टीम के साथ उनके भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया है. नेमार के एजेंटों ने यह जानकारी दी. चौबीस साल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नेमार विश्व फुटबाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 8:06 PM

साओ पाउलो : ब्राजील के स्ट्राइकर नेमार बार्सीलोना के साथ इस हफ्ते पांच साल के नये अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे जिससे स्पेन की चैम्पियन टीम के साथ उनके भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया है. नेमार के एजेंटों ने यह जानकारी दी.

चौबीस साल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नेमार विश्व फुटबाल के सबसे प्रतिभावान खिलाडियों में शामिल हैं और बार्सीलोना में लियोनल मेस्सी और लुई सुआरेज के साथ मिलकर बेहतरीन स्ट्राइक तिकड़ी बनाते हैं.
नेमार का प्रतिनिधत्व करने वाली एजेंसी एनएन कंसल्टोरिया ने कहा, ‘‘खिलाड़ी ने अपने परिवार के साथ मिलकर एफसी बार्सीलोना के साथ ही रहने का फैसला किया है और अपने अनुबंध को पांच और साल के लिए बढाएगा.” उन्होंने कहा, ‘‘अनुबंध को इस हफ्ते अंतिम रुप दे दिया जाएगा. इस फैसले के साथ इस स्टार के भविष्य को लेकर अटकलों पर विराम लग गया है.” नेमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैं यह सपना देखता रहूंगा. बार्सा जिंदाबाद और कैटालोनिया जिंदाबाद.”

Next Article

Exit mobile version