विजेंदर के खिताबी मुकाबले का हिस्सा होंगी मैरीकोम

नयी दिल्ली : पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकोम विजेंदर सिंह के 16 जुलाई को यहां होने वाले डब्ल्यूबीओ सुपर मिडलवेट एशिया प्रशांत चैम्पियनशिप खिताबी मुकाबले का हिस्सा होंगी.... मैरीकोम इस दौरान अपनी मुक्केबाजी फाउंडेशन के लिए विजेंदर के अंडरकार्ड में विशेष बाउट का आयोजन करेंगी. इस बाउट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 7:53 PM

नयी दिल्ली : पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकोम विजेंदर सिंह के 16 जुलाई को यहां होने वाले डब्ल्यूबीओ सुपर मिडलवेट एशिया प्रशांत चैम्पियनशिप खिताबी मुकाबले का हिस्सा होंगी.

मैरीकोम इस दौरान अपनी मुक्केबाजी फाउंडेशन के लिए विजेंदर के अंडरकार्ड में विशेष बाउट का आयोजन करेंगी. इस बाउट में उनके फाउंडेशन की दो महिला मुक्केबाज तीन दौर के मुकाबले में हिस्सा लेंगी.

मैरीकोम के जुड़ने का स्वागत करते हुए विजेंदर ने कहा, ‘‘मैं अपनी बहन मैरीकोम का मेरे खिताबी मुकाबले का हिस्सा बनने पर स्वागत करता हूं. मुझे यकीन है कि मुक्केबाजी प्रशंसकों को मैरीकोम फाउंडेशन की महिला मुक्केबाजों की अंडरकार्ड बाउट देखने में मजा आएगा.”